Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp gets new edit messages feature here is how to use new feature - Tech news hindi

इंतजार खत्म! अब भेजने के बाद कर Edit करें WhatsApp मेसेजेस, यह है तरीका

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूजर्स को अब मेसेजेस भेजने के बाद उन्हें एडिट करने का विकल्प मिलने लगा है। यूजर्स मेसेज भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर उसे एडिट कर पाएंगे और आसान विकल्प मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 July 2023 09:59 AM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं, जिन्हें पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। मेटा अपने यूजर्स की जरूरत को समझते हुए उन्हें नए फीचर्स देती है और वॉट्सऐप में लंबे वक्त से 'Edit Messages' फीचर की मांग की जा रही थी। यूजर्स यह मांग कर रहे थे कि भेजने के बाद उन्हें मेसेज में बदलाव करने का विकल्प दिया जाए और अब इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट किया जा रहा है। 

मेटा ने नया फीचर पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज किया और अब इसे iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है। पहले किसी मेसेज में टाइपिंग से जुड़ी गलती होने या किसी अन्य तरह की गलती होने की स्थिति में उसे डिलीट करना पड़ता था और दोबारा मेसेज भेजना पड़ता था। अब कोई छोटी-मोटी गलती होने की स्थिति में मेसेज डिलीट नहीं करना होगा और उसे एडिट किया जा सकेगा। इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है लेकिन इसके लिए टाइम-लिमिट सेट की गई है। 

ऐसे एडिट कर सकते हैं भेजे गए वॉट्सऐप मेसेज
कोई मेसेज भेजने के बाद उसे अगले 15 मिनट के अंदर एडिट करने का विकल्प दिया जाएगा। ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 
1. वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद ऐप ओपेन करें और उस चैट में जाएं, जिसमें भेजा गया मेसेज एडिट करना है। 
2. केवल 15 मिनट के अंदर इसे एडिट करने का विकल्प मिलेगा, यानी कि मेसेज भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर उसपर लॉन्ग टैप करना होगा। 
3. आपको कई विकल्प दिखेंगे, जिनमें से 'edit' पर टैप करने के बाद मेसेज एडिट करने की विंडो ओपेन हो जाएगी। 
4. आपको मेसेज में वे बदलाव करने होंगे, जो करना चाहते हैं। 
5. आखिर में मेसेज एडिट करने के बाद आपको 'send' पर टैप करना होगा और मेसेज एडिट हो जाएगा। 

नए फीचर के साथ इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स दोनों के मेसेजेस को एडिट किया जा सकेगा। मेसेज एडिट करने के बाद उसपर 'edited' टैग दिखने लगेगा। ध्यान रहे, 15 मिनट के अंदर मेसेज एडिट ना करने की स्थिति में उसे डिलीट करना ही एकमात्र विकल्प होगा। अगर आपको नया फीचर अब तक नहीं मिला है तो अगले कुछ सप्ताह में इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा और अपडेट मिल जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें