Whatsapp ले आया नया वीडियो मोड फीचर, इतना मजेदार कि हर कोई करेगा इस्तेमाल
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में नया वीडियो कैमरा मोड शामिल किया गया है। यह फीचर आजमाने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप अपडेट करनी होगी और वीडियो रिकॉर्डिंग आसान हो जाएगी।
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की बात हो और Whatsapp का जिक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को बेहतरीन चैटिंग अनुभव देने के लिए लगातार सुधार किए हैं और हर अपडेट में नए फीचर्स को इसका हिस्सा बनाया जाता है। अब एंड्रॉयड डिवाइसेज में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए कंपनी ने नया वीडियो मोड रोलआउट किया है।
नए वीडियो या कैमरा मोड की मदद से यूजर्स के लिए वॉट्सऐप में वीडियोज रिकॉर्ड और शेयर करना बेहद आसान हो जाएगा। अब तक यूजर्स को फोटो क्लिक करने के लिए शटर बटन पर टैप करना होता था और वीडियो के लिए इसे होल्ड करना पड़ता था। प्लेटफॉर्म की ओर से किए गए बदलाव के बाद शटर बटन पर टैप एंड होल्ड की जरूरत खत्म हो जाएगी।
लेटेस्ट अपडेट में दिखा वीडियो मोड फीचर
ऐप को मिलने वाले नए फीचर्स की जानकारी देते हुए WABetaInfo ने कहा कि नया वीडियो मोड वॉट्सऐप फॉर एंड्रॉयड 2.23.2.73 अपडेट का हिस्सा है और गूगल प्ले स्टोर पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यानी कि लेटेस्ट फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको इंतजार नहीं करना है और केवल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
ऐसे काम करेगा नया वॉट्सऐप कैमरा मोड
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म में अभी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए शटर या कैमरा बटन को होल्ड करना पड़ता है। यानी कि यूजर्स फोन से हाथ हटाने के बाद वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाते और रिकॉर्डिंग बंद हो जाती है। लेटेस्ट अपडेट के बाद यह परेशानी खत्म हो जाएगी और वीडियो मोड में स्विच करने के बाद यूजर्स हैंड्स-फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
बीटा वर्जन में नए फॉन्ट्स टेस्ट कर रही है ऐप
ब्लॉग साइट की ओर से बताया गया है कि वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.23.3.7 में कुछ नए बदलावों के संकेत भी मिले हैं। प्लेटफॉर्म नए फॉन्ट्स पर काम कर रहा है, जिन्हें अगले कुछ सप्ताह में सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। इन फॉन्ट्स में Calistoga, Courier Prime, Damion, Exo 2 और Morning Breeze शामिल हैं। इनके साथ पर्सनलाइज्ड और क्रिएटिव टेक्स्ट शेयर करना आसान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।