Jio यूजर्स की हुई मौज: FREE में देखें 12th Fail मूवी, बस कर लें इन Plans से रिचार्ज Watch 12th Fail Disney plus Hotstar most-watched film for free with these Jio Plans - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Watch 12th Fail Disney plus Hotstar most-watched film for free with these Jio Plans - Tech news hindi

Jio यूजर्स की हुई मौज: FREE में देखें 12th Fail मूवी, बस कर लें इन Plans से रिचार्ज

अगर आप भी 12th फेल फिल्म देखना चाहते हैं और आपके पास जियो का नंबर है तो इसको लगभग फ्री में देख सकते हैं। फिल्म को देखने के लिए जियो यूजर्स को इन प्लान्स से रिचार्ज करना होगा। देखें प्लान्स की लिस्ट:

Deepika Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Jan 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स की हुई मौज: FREE में देखें 12th Fail मूवी, बस कर लें इन Plans से रिचार्ज

बॉलीवुड फिल्म 12th फेल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ गई है। खास बात ये है कि हॉटस्टार पर आते ही फिल्म प्लेटफार्म की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बन गई है। तो अगर आप भी 12th फेल फिल्म देखना चाहते हैं और आपके पास जियो का नंबर है तो इसको लगभग फ्री में देख सकते हैं। 

 

इस फिल्म को देखने के लिए आपके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। जियो अपने यूजर्स को कुछ प्लान के साथ फ्री में डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन देता है। आइए आपको बताते हैं कि जियो के कौन-कौन से प्लान के साथ आपको Disney+ Hotstar फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। 

 

 

Jio का 328 रुपये का प्लान 
Jio के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 328 रुपये है।, उपयोगकर्ताओं को 28 दिनों के लिए प्रति दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही 3 महीने की डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल मेंबरशीप भी मिलती है। 

 

Jio का 331 रुपये का प्लान 
जियो के इस खास प्लान के साथ आपको पूरे कैलेंडर मंथ 30 डेज की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में 40GB डेटा अनलिमिटेड डेटा मिलता है यानी की बिना डेली लिमिट के आप डेटा यूज कर पाएंगे। प्लान में आपको 3 महीने की डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल मेंबरशीप भी मिलती है। 

 

Jio का 388 रुपये का प्लान 
जियो ने वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 28 दिनों के लिए 388 रुपये का प्लान भी शुरू किया है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। साथ ही 3 महीने की डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल की मेंबरशीप मिलती है। 

 

Jio का 758 रुपये का प्लान 
Jio ने 758 रुपये का प्लान पेश किया है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। 3 महीने की डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल मेंबरशीप मिलती है। 

 

Jio का 808 रुपये का प्लान 
Jio के 808 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। 3 महीने की डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल मेंबरशीप मिलती है। 

बता दें कि इन सभी प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS का फायदा मिलेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।