अपडेट करना है बच्चों का Aadhaar Card? यहां देखें सबसे सिंपल तरीका want to update baal aadhaar card for free check step by step process - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़want to update baal aadhaar card for free check step by step process - Tech news hindi

अपडेट करना है बच्चों का Aadhaar Card? यहां देखें सबसे सिंपल तरीका

UIDAI ने हाल ही में Baal Aadhaar Card एक गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक 5 और 15 साल की उम्र वाले बच्चों के आधार डेटा में बायोमैट्रिक डिटेल्स अपडेट करना अनिवार्य है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Nov 2022 05:45 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट करना है बच्चों का Aadhaar Card? यहां देखें सबसे सिंपल तरीका

अगर आपने भी अपने बच्चों का Aadhaar Card यानी बाल आधार कार्ड बनवा रखा है, तो उसे तुरंत अपडेट करा लीजिए। सरकार ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है। दरअसल, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने हाल ही में बच्चों के आधार कार्ड को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है जिसे बाल आधार (Baal Aadhaar) कहा जाता है। अथॉरिटी की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक पांच और 15 साल की उम्र वाले बच्चों के आधार डेटा में बायोमैट्रिक डिटेल्स अपडेट करना अनिवार्य है।

हाल ही में UIDAI ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 5-15 साल के बच्चों की बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करना अनिवार्य है और ऐसा करने की प्रक्रिया एकदम फ्री है। इसके अलावा, अथॉरिटी ने एक अन्य ट्वीट में घोषणा की कि बायोमेट्रिक्स अपडेट करने के बाद बच्चे के आधार नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा। इसलिए, अथॉरिटी ने माता-पिता को फॉर्म भरने और बच्चों के बायोमेट्रिक डेटा को अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार केन्द्र पर जाने की सूचना दी है।

जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि UIDAI एक सरकारी अथॉरिटी है, जो 12 अंकों के आधार को कंट्रोल करती है और पांच साल से कम उम्र के बच्चों को बाल आधार कार्ड जारी करती है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और लाभों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए इस कार्ड की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, यह जन्म से बच्चों के लिए डिजिटल फोटो पहचान प्रमाण के रूप में अनिवार्य है।

यहां हम बता रहे हैं कि आप बाल आधार कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. बच्चे का नाम, अभिभावक का फोन नंबर और बच्चे और उसके माता-पिता से संबंधित अन्य आवश्यक बायोमेट्रिक जानकारी जैसी अनिवार्य जानकारी भरें।

स्टेप 4. इसके बाद एड्रेस, राज्य और अन्य डिटेल्स भरना है।

स्टेप 5. सभी डिटेल्स को चेक करें और सब्मिट करें।

स्टेप 6. इसके बाद, अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7. यूजर्स को आईडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, जन्म तिथि और रिफरेंस नंबर जैसे सहायक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आधार एग्जीक्यूटिव आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगा और आवेदन प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए एक पावती संख्या प्रदान करेगा।

स्टेप 8. आधार कार्ड 60 दिनों के भीतर यूजर्स के रजिस्टर्ड पते पर पोस्ट कर दिया जाएगा।

बाल आधार कार्ड में बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए uidai.gov पर जाएं। और अपने बच्चों के आधार कार्ड विवरण को अपडेट करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।