Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़want to buy redmi k70 pro check its repair and spare part prices list - Tech news hindi

सोच समझकर खरीदना यह Redmi फोन, खराब हुआ तो सुधरवाने में इतना आएगा खर्च

कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने अपने नए Redmi K70 Series स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसके रिपेयर और स्पेयर पार्ट की कीमतें जारी की है। आप भी देखें बजट में है या नहीं

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Dec 2023 08:09 AM
share Share

कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने अपने नए Redmi K70 Series स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फोन को लोगों ने हाथोंहाथ खरीदा और इसकी पॉपुरैलिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल 5 मिनट में इसके 6,00,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गए थे। सीरीज का टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल Redmi K70 Pro है और अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। कंपनी ने चीन के लिए इसके रिपेयर और स्पेयर पार्ट की कीमतें जारी की है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर यह गलती से खराब हो जाए या इसका कोई पार्ट काम करना बंद कर दे, तो इसे सुधरवाने में कितना खर्च आएगा।

लिस्ट देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका मदरबोर्ड बदलना काफी ज्यादा महंगा है, जो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के आधार पर 2,390 युआन से 2,780 युआन तक है। डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की लागत 550 युआन है, और बैटरी कवर रिप्लेसमेंट की लागत 95 युआन है।

यहां Redmi K70 Pro के स्पेयर रिपेयर पार्ट्स की कीमतों की डिटेल दी गई है:

- डिस्प्ले की कीमत 550 युआन यानी करीब 6429 रुपये है।

- मदरबोर्ड की कीमत स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के आधार अलग-अलग है, जैसे 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 2,390 युआन यानी करीब 27940 रुपये, 16GB+256GB वेरिएंट के लिए 2,430 युआन यानी करीब 28,407 रुपये, 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 2,480 युआन यानी करीब 28,992 रुपये, 24GB+1TB वेरिएंट के लिए 2,780 युआन यानी करीब 32499 रुपये है।

- रियर कैमरे में मेन सेंसर के लिए 110 युआन यानी करीब 1285 रुपये, टेलीफोटो लेंस के लिए 55 युआन यानी करीब 642 रुपये और अल्ट्रा-वाइड लेंस के लिए 45 युआन यानी करीब 526 रुपये है। फ्रंट कैमरा भी 45 युआन यानी करीब 526 रुपये का है।

- बैटरी की कीमत 119 युआन यानी करीब 1391 रुपये और बैटरी कवर की कीमत 95 युआन यानी करीब 1110 रुपये है।

नोट- यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऊपर बताई कीमतें केवल स्पेयर पार्ट्स के लिए हैं। टोटल रिपेयर कॉस्ट में 40 युआन (करीब 500 रुपये) लेबर चार्ज भी शामिल होगा, जो प्रति रिपेयर केवल एक बार लिया जाएगा।

अलग-अलग मॉडल की कीमत
Redmi K70 Pro सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 फोन में से एक है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे चार अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 38,500 रुपये) है, जबकि 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन (करीब 42,000 रुपये), 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,899 युआन (करीब 45,500 रुपये) और 24GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 51,500 रुपये) है। Redmi K70 Pro वर्तमान में Giztop पर खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसकी शिपिंग पूरी दुनिया में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख