Vodafone Idea के इन प्लान्स के साथ अब नहीं मिलेगी ये सुविधा, जानिए डिटेल्स
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) यूजर्स को अब पोस्टपेड प्लान्स के साथ इस ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। दरअसल Vi ने अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (ZEE5...
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) यूजर्स को अब पोस्टपेड प्लान्स के साथ इस ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। दरअसल Vi ने अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (ZEE5 Premium) देना बंद कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में 499 रुपये से ऊपर के चुनिंदा प्रीपेड योजनाओं के साथ डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hotstar VIP subscription) का सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है। बता दें कि ZEE5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन आमतौर पर 999 रुपये प्रति वर्ष या 99 रुपये प्रति माह है। कंपनी के इस फैसले को देखकर ये कहा जा सकता है कि Vi अब ZEE5 प्रीमियम की वजह डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन देगा।
399 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ अब मिल रहा इस OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन
ZEE5 प्रीमियम को हटाने के बाद वोडाफोन आइडिया अपने 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। वहीं Vi RED रेंज पोस्टपेड प्लान के साथ अब आपको अमेज़न प्राइम, डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी और Vi मूवीज़ और टीवी ऐप का ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
जानिए किन प्लान के साथ अभी भी मिलेगा ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
पोस्टपेड प्लान की फैमिली रेंज जो 649 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,348 (REDX फ़ैमिली) रुपये में आती है अब इन प्लान्स के साथ भी ZEE5 प्रीमियम सदस्यता नहीं मिलेगी। वहीं Vi 355 रुपये, 405 रुपये, 595 रुपये, 795 रुपये और 2,595 रुपये के पांच प्रीपेड प्लान के साथ ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Vi इन प्रीपेड प्लान्स के साथ दे रहा है फ्री डिज़नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने हाल ही में कुछ खास प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। जिसके साथ कंपनी मुफ्त डिज़नी+ हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hotstar VIP) सब्सक्रिप्शन दे रही है। जिसको लेने के लिए आमतौर पर 399 रुपये खर्च करने होते हैं। लेकिन वोडाफोन आइडिया 401, 501 रुपये, 601 रुपये और 801 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान के साथ यह सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है। इसके साथ ही इन प्लान्स के साथ कंपनी ज्यादा डेटा, फ्री वॉयस कॉलिंग और एसएमएस का फायदा भी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।