₹75 वाले छोटू रीचार्ज प्लान के बड़े फायदे, मिलने लगा पहले से 25 पर्सेंट ज्यादा डाटा
टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) की ओर से 75 रुपये वाले डाटा प्लान पर अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान पहले के मुकाबले 25 पर्सेंट डाटा ऑफर कर रहा है और 98 रुपये वाले प्लान का विकल्प भी है।
मोबाइल रीचार्ज करते वक्त हर वक्त लंबी वैलिडिटी वाले महंगे प्लान का चुनाव किया जाए, ऐसा जरूरी नहीं है। टेलिकॉम कंपनियां अतिरिक्त डाटा के लिए कम कीमत वाले कई प्लान्स भी ऑफर करती हैं। अगर आपके पास वोडाफोन-आइडिया (Vi) का नंबर है तो आप 75 रुपये कीमत वाले प्लान में अब अतिरिक्त डाटा का फायदा उठा सकते हैं।
वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को अब सस्ते डाटा प्लान में अतिरिक्त डाटा मिल रहा है और कम कीमत वाला यह प्लान केवल 75 रुपये का है। नए ऑफर के साथ पहले के मुकाबले यह प्लान 25 पर्सेंट ज्यादा डाटा का फायदा दे रहा है। हालांकि, इस बदलाव की शुरुआत केवल 2 सर्कल्स में की गई है और चुनिंदा सब्सक्राइबर्स को यह बेनिफिट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: फोन करने वालों को सुनाई देगा आपका नाम, Free में ऐसे लगाएं नाम वाली कॉलर ट्यून
पहले के मुकाबले इतना बदला प्लान
Vi सब्सक्राइबर्स के लिए 75 रुपये कीमत वाला प्लान अब तक एक्सट्रा डाटा प्लान की तरह काम करता था। इससे रीचार्ज करने पर अब तक 6GB डाटा मिलता था लेकिन अब यही प्लान 7.5GB डाटा ऑफर कर रहा है। इस तरह पहले से 25 पर्सेंट ज्यादा डाटा का फायदा दिया जा रहा है। इस प्लान से किसी ऐक्टिव प्लान के साथ रीचार्ज किया जा सकता है।
75 रुपये वाला प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और अब मिल रहे 1.5GB एक्सट्रा डाटा के चलते रोज 1GB से ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा। यह प्लान किसी तरह के कॉलिंग या डाटा बेनिफिट्स नहीं ऑफर करता।
98 रुपये वाले प्लान का भी विकल्प
वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स के पास 75 रुपये वाले प्लान के अलावा 98 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प भी मौजूद है। यह प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा 200MB डाटा भी देता है। हालांकि, इस प्लान में SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।