फ्री कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा, Vi के इस खास प्लान में मिलेंगे दो कनेक्शन
वोडाफोन-आइडिया (Vi) जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए कई नए पोस्टपेड प्लान की रेंज ला रही है। वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अब यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट प्लस फैमिली पोस्टपेड प्लान (Entertainment Plus...
वोडाफोन-आइडिया (Vi) जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए कई नए पोस्टपेड प्लान की रेंज ला रही है। वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अब यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट प्लस फैमिली पोस्टपेड प्लान (Entertainment Plus Family Prepaid Plan) लॉन्च किया है। 948 रुपये के रेंटल वाले इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट ऑफर कर रही है। एक महीने तक चलने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 फ्री एसएमएस ऑफर किए जा रहे हैं। यह प्लान दो कनेक्शन- प्राइमरी और सेकंडरी के साथ आता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले डेटा की बात करें तो प्राइमरी कनेक्शन को इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। वहीं, सेकंडरी कनेक्शन को इस प्लान के तहत 30जीबी डेटा दिया जा रहा है।
बता दें कि वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान अभी केवल यूपी-ईस्ट सर्कल के लिए ही लॉन्च किया गया है। इस प्लान के साथ सब्सक्राइबर सेकंडरी कनेक्शन को रिमूव नहीं करा सकते। कंपनी अपने यूजर्स को अधिकतम पांच कनेक्शन ऐड करने की सहूलियत देती है। हर कनेक्शन के लिए यूजर को अलग से हर महीने 249 रुपये देने होंगे।
ये भी पढ़ें:- Redmi Note 9 सीरीज ने मचाई धूम! महज 13 दिन में बिक गए 10 लाख से ज्यादा फोन, जानें क्या है वजह
948 रुपये वाले इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा कंपनी एक साल के लिए जी5 और Vi मूवीज ऐंड टीवी ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।