Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea is offering something jio and airtel can not here is how data rollover works - Tech news hindi

Jio और Airtel दोनों फेल, इस कंपनी ने कर दिया खेल; दोनों से ऐसे बेहतर हैं इसके प्लान

जियो और एयरटेल बेशक टेलिकॉम मार्केट के दो सबसे बड़े नाम हैं लेकिन वोडाफोन-आइडिया (Vi) कुछ ऐसा कर रही है, जो ये दोनों नहीं कर पा रहे। Vi प्रीपेड प्लान्स में वीकेंड डाटा रोलओवर का फायदा मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 Jan 2024 06:30 AM
share Share

टेलिकॉम मार्केट में बेशक रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दो सबसे बड़ी कंपनियां हों लेकिन तीसरी पोजीशन पर अपना दावा पेश कर रही वोडाफोन-आइडिया भी पीछे नहीं है। Vi खास ऑफर्स के साथ अपना यूजरबेस बचाने की कोशिश में लगा है और इसकी ओर से दी जा रहीं  कुछ खास सेवाएं जियो और एयरटेल दोनों ही नहीं दे पा रहे।  

Vi की ओर से देश में अब तक 5G सेवाएं लॉन्च नहीं की गई हैं, जबकि जियो और एयरटेल की 5G सेवाएं देश के लगभग सभी छोटे-बड़े शहरों में मिलने लगी हैं। जियो और एयरटेल की ओर से एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जा रहा है। ऐसे  में Vi के यूजर्स इन कंपनियों की ओर रुख करने लगे हैं और इसके सामने यूजरबेस बचाने की चुनौती है। 

यह भी पढ़ें: एकदम FREE हैं जियो की ये 3 सेवाएं, आपने फायदा उठाया या नहीं?

App के जरिए एक्सट्रा डाटा
वोडाफोन-आइडिया सब्सक्राइबर्स को ढेरों रीचार्ज प्लान के साथ अतिरिक्त डाटा का फायदा दिया जा रहा है। यह डाटा  Vi App में जाकर क्लेम किया जा सकता है। ऐप ऑफर के तहत ढेरों प्रीपेड प्लान्स 5GB तक एक्सट्रा डाटा दे रहे हैं और कंपनी कई प्लान्स के साथ OTT बेनिफिट्स भी दे रही है। इसके अलावा रात  12 बजे से सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा भी Binge All Night सेवा के साथ मिलता है। 

प्रीपेड प्लान में डाटा रोलओवर
Vi अकेली ऐसी टेलिकॉम कंपनी है, जो अपने यूजर्स को वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा प्रीपेड प्लान्स के साथ दे रही है। पोस्टपेड प्लान्स में यूजर्स को वह डाटा अगले महीने मिल जाता है, जो इस्तेमाल नहीं होता लेकिन डेली डाटा वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ ऐसा नहीं होता। वहीं Vi यूजर्स अगर डेली डाटा खत्म नहीं कर पाते तो उन्हें वह सारा डाटा वीकेंड पर एकसाथ मिल जाता है। 

उदाहरण के लिए, अगर आपने 1.5GB डेली  डाटा वाले Vi प्लान से  रीचार्ज किया है लेकिन रोज करीब 500MB डाटा बच जाता है तो वीकेंड पर बचा हुआ डाटा एकसाथ मिलेगा। इस तरह शनिवार और रविवार को आप डेली  डाटा के अलावा करीब 2.5GB अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे जो आपको रोलओवर होकर मिला है। एयरटेल और जियो के प्रीपेड प्लान्स में यह सेवा नहीं मिलती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख