Vodafone Idea के ग्राहकों को झटका, अब इन प्लान के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये
अगर आप वोडाफोन आडिया के यूजर्स हैं और इन चार शहरों में रहते हैं तो ये खबर आपको बड़ा झटका दे सकती है। दरअसल Vodafone Idea ने चारों सर्किल में अपने दो पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं।...
अगर आप वोडाफोन आडिया के यूजर्स हैं और इन चार शहरों में रहते हैं तो ये खबर आपको बड़ा झटका दे सकती है। दरअसल
Vodafone Idea ने चारों सर्किल में अपने दो पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। इसमें चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले पूर्वी यूपी में इन प्लान्स की किमत बढ़ाई गई थीं। वोडाफोन आइडिया ने 598 रुपये और 699 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड की कीमत में बढ़ोतरी की है। आइए आपको बताते हैं कि कौनसा प्लान कितना महंगा हुआ है..
इतने रुपये बढ़ाए
वोडाफोन आइडिया ने 598 रुपये के प्लान को 51 रुपये महंगा करते हुए 649 रुपये कर दिया है। वहीं 699 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड की कीमत 100 रुपये बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है।
ये भी पढ़ें:- पॉवरफुल कैमरे वाला Vivo X60 स्मार्टफोन अगले महीने हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे कई खास फीचर्स
649 रुपये वाला प्लान
Vi यूजर्स को इस फैमिली पोस्टपेड प्लान के साथ दो कनेक्शन मिलते हैं। इनमें पहले कनेक्शन पर 50GB और दूसरे कनेक्शन पर 30GB डेटा दिया जाता है। इसके साथ ही यूजर्स को प्लान में पहले कनेक्शन पर 200GB डेटा और दूसरे पर 50GB डेटा रोल ओवर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस प्लान में रोजाना 100SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सेवा मिलती है।
ये भी पढ़ें:- ₹11 हजार से कम में 6GB रैम और 6000mAh बैटरी, बजट स्मार्टफोन Poco M3 लॉन्च
799 रुपये वाला प्लान
Vi यूजर्स को इस प्लान के साथ में तीन कनेक्शन मिलते हैं। इनमें पहले कनेक्शन पर 120GB, दूसरे कनेक्शन पर 30GB और तीसरे कनेक्शन पर भी 30GB डेटा दिया जाता है। इसके साथ ही यूजर्स को प्लान में पहले कनेक्शन पर 200GB डेटा और अन्य दो कनेक्शन पर 50GB डेटा रोल ओवर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही इस प्लान में भी रोजाना 100SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सेवा मिलती है।
वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान की लिस्ट में दो नए प्लान्स को ऐड ओन किया है। इन प्लान्स का नाम 'Entertainment Plus 699 F' और 'REDX Family' है। इन प्लान्स को दिसंबर 2020 में ईस्ट यूपी सर्किल के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इन प्लान का फायदा Vi के चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा के यूजर्स भी ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।