Vodafone Idea के 65 रुपये के प्रीपेड प्लान की हुई वापसी! डेटा के साथ मिलेगा टॉकटाइम भी, पढें पूरी डिटेल
Vodafone Idea ने एक बार फिर से 65 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज को लांच किया है। इस बार कंपनी ने इसे कॉम्बो पैक के तहत बाजार में उतारा है। बता दें कि पहले भी कंपनी इस रिचार्ज पैक को लांच किया था, लेकिन...
Vodafone Idea ने एक बार फिर से 65 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज को लांच किया है। इस बार कंपनी ने इसे कॉम्बो पैक के तहत बाजार में उतारा है। बता दें कि पहले भी कंपनी इस रिचार्ज पैक को लांच किया था, लेकिन दिसंबर 2019 के दौरान इसे हटा दिया गया था। अब तकरीबन एक साल के बाद एक बार फिर से इस प्रीपेड रिचार्ज को लांच किया गया है।
जानकारी के अनुसार Vodafone Idea का यह नया रिचार्ज पिछले वाले से बिल्कुल अलग है। वोडाफोन आइडिया अब इसके साथ 52 रुपये के टॉक टाइम के साथ ही 100MB का डेटा भी दे रही है। सबसे खास बात ये है कि यह रिचार्ज 28 दिनों तक के लिए वैध रहेगा। फिलहाल यह रिचार्ज केवल चुनिंदा सर्किल के लिए ही उपलब्ध होगा, उम्मीद है कि कंपनी इसे पूरे 22 टेलकॉम सर्किलों के लिए लांच करेगी।
क्या है ऑफर: वोडफोन आइडिया अपने इस नए 65 Combo plan के तहत 52 रुपये का लिमिटेड वैलिडिटी टॉक टाइम, 100MB का 2G/3G/4G डेटा और वॉयस कॉल दे रही है। सभी वॉयस कॉल पर 1 पैसा प्रति सेकेंड का दर लागू होगा। इसके अलावां यह पैक 28 दिनों तक के लिए वैध रहेगा।
बता दें कि, 65 Vi का यह कॉम्बो प्लान सभी सर्किल के लिए नहीं है, इसे कुछ चुनिंदा सर्किल में ही लांच किया गया है। जिसमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा और मुंबई शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि ग्राहकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के बाद कंपनी इस कॉम्बो प्लान को अन्य सर्किल में भी जल्द ही लांच करेगी।
ये भी हैं कॉम्बो प्लान: Vodafone Idea कुछ अन्य कॉम्बो प्लान भी देती है जिसमें 39 रुपये का पैक भी शामिल है। इसमें कंपनी 30 रुपये का टॉक टाइम और 100MB का डेटा देती है। यह प्लान 14 दिनों के लिए वैध है। इसके अलावां 49 रुपये का भी कॉम्बो प्लान उपलब्ध है जिसमें 38 रुपये के टॉक टाइम के साथ 150MB का डेटा और 28 दिनों की वध्यता मिलती है। कंपनी 95 रुपये का भी प्लान देती है जो कि 74 रुपये के टॉक टाइम और 200MB डेटा के साथ उपलब्ध है, इसकी वैध्यता 56 दिनों की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।