6 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी देने वाले Vodafone Idea के इस खास प्लान के साथ अब मिलेगा ये खास फायदा
रिलायंस जियो और एयरटेल से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन आइडिया (अब Vi) भी अपने यूजर्स के लिए कई बेहतर प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने आज अपने एक और...
रिलायंस जियो और एयरटेल से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन आइडिया (अब Vi) भी अपने यूजर्स के लिए कई बेहतर प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने आज अपने एक और प्रीपेड प्लान में चेंज किया है। Vi ने आज से अपने 1,197 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज के साथ ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लाभ देने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपने सभी पोस्टपेड प्लान्स से ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हटा दिया है। आइए आपको बताते हैं कि अब Vi के किन-किन प्लान्स के साथ मिलेगा ZEE5 सब्सक्रिप्शन का फायदा:
ये भी पढ़ें:- 7000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ पूरी रात चलने वाला ये पार्टी ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए इसकी सभी खासियतें
Vi के इन प्रीपेड प्लान्स के साथ भी मिलेगा ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
बता दें कि इस संशोधन के बाद वोडाफोन आइडिया अब 355 रुपये, 405 रुपये, 595 रुपये, 595 रुपये, 795 रुपये, 1,197 रुपये और 2,595 रुपये की प्रीपेड योजनाओं के साथ भी मुफ्त ZEE5 प्रीमियम सदस्यता प्रदान कर रही है।
Vi का 1197 रुपये वाला प्लान की डिटेल्स
वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 180 दिन, यानी 6 महीने की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है, इस तरह ग्राहक कुल 270 जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है।
वीकेंड डेटा रोलओवर के तहत हफ्ते के 5 दिन का बचा हुआ डेटा ग्राहक वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही Vodafone Idea इस प्लान के साथ अनलिमिटेड ओवरनाईट डेटा यूज करने की सुविधा भी देती है। इस डेटा को आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच यूज कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने नवंबर में ही प्लान को सभी सर्किल्स में लागू किया था। इससे पहले यह सिर्फ नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ही होता था। रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों के पास 6 महीने वाला प्लान नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।