Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y77t smartphone launched with 5000mAh battery and upto 12gb ram check price - Tech news hindi

वीवो लाया तेज चार्ज होने वाला खूबसूरत फोन, इसमें 12GB तक रैम; कीमत 16 हजार से शुरू

Vivo Y77t Launched: Vivo तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। अब कंपनी ने अपने नए फोन के तौर पर Vivo Y77t लॉन्च किया है। यह कंपनी का मिड-रेंज फोन है और इसकी कीमत भी बेहद कम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Aug 2023 10:55 AM
share Share

Vivo तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। अब कंपनी ने अपने नए फोन के तौर पर Vivo Y77t लॉन्च किया है। यह कंपनी का मिड-रेंज फोन है और इसकी कीमत भी बेहद कम है। नया फोन मीडियाटेक प्रोसेसर, एलसीडी डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। आइए नए लॉन्च किए गए Y77t स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालें...

Vivo Y77t की कीमत और उपलब्धता
कंपनी फिलहाल इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस टैग के साथ बेच रही है। वीवो के नए Vivo Y77t स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत RMB 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) है जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत RMB 1,599 (लगभग 18,250 रुपये) है।

इंट्रोडक्टरी ऑफर खत्म होने के बाद इनकी कीमत क्रमश: RMB 1,499 (लगभग 17,150 रुपये) और RMB 1,699 (लगभग 19,400 रुपये) हो जाएगी। फोन फीनिक्स गोल्ड, ब्लैक और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन चीन में 17 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y77t के बेसिक स्पेसिफिकेशन
वीवो के नए फोन में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Vivo Y78 का रीब्रांडेड स्मार्टफोन है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 3 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पैक करता है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख