Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y36 and vivo y02t get price cut in india check new price - Tech news hindi

सस्ते हो गए Vivo के ये दो धाकड़ स्मार्टफोन, नई कीमत हर किसी के बजट में

वीवी ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y36 और Vivo Y02t स्मार्टफोन की। कंपनी ने इन दोनों फोन को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Sep 2023 07:52 AM
share Share

वीवी ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y36 और Vivo Y02t स्मार्टफोन की। कंपनी ने इन दोनों फोन को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था। कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इन दोनों फोन की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। अब कितनी हो गई है कीमत, चलिए डिटेल में जानते हैं...

कटौती के बाद इतनी रह गई दोनों फोन की कीमत

Vivo Y36 को अब 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। जून में लॉन्च के समय इसकी कीमत 16,999 रुपये थी।

इसे और भी किफायती बनाने के लिए, कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। इनमें आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बैंक, वनकार्ड, आईडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन शामिल हैं। यह ऑफर आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर भी मान्य है। इसका मतलब है कि आप Vivo Y36 को कम से कम 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं, लेकिन केवल 30 सितंबर तक।

Vivo Y02t की कीमत में केवल कटौती की गई है और इस पर कोई बैंक ऑफर नहीं है। इसे अब 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 9,999 रुपये थी। फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र कॉन्फिगरेशन में आता है। ये दोनों स्मार्टफोन अमेजन इंडिया और वीवो के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Vivo Y36 4G में बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.64 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है और यह फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, टियरड्रॉप नॉच और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैन 680 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है, साथ ही इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटचओएस 13 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का बोकेह लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पैक करता है। कंपनी ने इसे वाइब्रेंट गोल्ड और मीटिओर ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया है।

Vivo Y02t में बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.51इंच का एलसीडी डिस्प्ले है और यह एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, टियरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है, साथ ही इसमें 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटचओएस 13 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पैक करता है। कंपनी ने इसे कॉस्मिक ग्रे और सनसेट गोल्ड कलर्स में लॉन्च किया है।

कंपनी का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख