Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y36 4g phone launched in india with upto 16gb ram at price rs 16999 - Tech news hindi

भारतीयों की मौज, ₹16999 में आया 16GB रैम वाला वीवो फोन, 50MP कैमरा मिलेगा

Vivo ने आखिरकार भारत में अपना नया Y-सीरीज स्मार्टफोन Vivo Y36 4G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपने मिड-रेंज फोन के तौर पर लॉन्च किया है। कितनी है नए फोन की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 June 2023 09:47 AM
share Share

Vivo ने आखिरकार भारत में अपना नया Y-सीरीज स्मार्टफोन Vivo Y36 4G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपने मिड-रेंज फोन के तौर पर लॉन्च किया है। फोन में फुल एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, वर्चुअल रैम, बड़ी बैटरी और सुपर-फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कितनी है नए फोन की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

Vivo Y36 4G की कीमत और ऑफर
वीवो Y36 4G वीवो ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल मॉडल में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 16,999 रुपये है। फोन को मेट्योर ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है।

पसंद ना आए तो 15 दिन में वापस करें
खरीदार 30 जून तक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 500 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यह ऑफर फुल-स्वाइप और ईएमआई लेनदेन दोनों के लिए मान्य है। वीवो अपने बजाज ईएमआई कार्ड यूजर्स के लिए नो कॉस्ट ईएमआई की भी पेशकश कर रहा है। स्मार्टफोन 15 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है।

फोन में बड़ा डिस्प्ले और 50MP कैमरा 
फोन में बेहद पतले बेजल्स हैं और इसके डिस्प्ले के टॉप पर एक टियरड्रॉप नॉच है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.64 इंच का फुल एचडी प्लस (2388x1080 पिक्सेल) डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का बोकेह लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का सेंसर है।

फोन में कुल 16GB रैम मिलेगी
फोन में स्टैंडर्ड 8GB रैम है, इसके साथ ही फोन एक्सटेंडेड रैम 3.0 फीचर्स को सपोर्ट करता है, जो 8GB तक अनयूज्ड स्टोरेज स्पेस को वर्चुअल रैम के रूप में यूज करता है। इसका मतलब है कि आपको स्मार्टफोन में कुल 16GB रैम मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फोन बैकग्राउंड में 25 से ज्यादा ऐप्स को एक्टिव रख सकता है। फोन के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है। फोन के अन्य खास फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख