Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y200 with ring light and 64mp camera to launch this month price leaked - Tech news hindi

रिंग लाइट कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाला Vivo फोन आ रहा है भारत, कीमत खुश कर देगी

वीवो की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जल्द नया Vivo Y200 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशंस इस महीने होने वाले आधिकारिक लॉन्च से पहले ही सामने आ गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Oct 2023 10:30 AM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से भारतीय मार्केट में इसकी Y-सीरीज का नया फोन Vivo Y200 इस महीने लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लॉन्च की जानकारी अब तक आधिकारिक रूप से कंपनी ने नहीं दी है, लेकिन इसके फीचर्स और कीमत सब लीक हो गए हैं। खास बात यह है कि फोन प्रीमियम कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा लेकिन इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम रहने वाली है। 

वीवो की ओर से भारतीय मार्केट में नया स्मार्टफोन Vivo Y200 इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और हाल ही में यह फोन गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर भी दिखा था। इसके अलावा इस फोन से जुड़े कई लीक्स भी सामने आए हैं। अब MySmartPrice की ओर से शेयर किए गए एक्सक्लूसिव लीक में इस डिवाइस के अक्टूबर में लॉन्च होने की बात कही गई है। साथ ही इस फोन की कीमत भी लीक हुई है। 

इतनी कीमत पर मिलेगा Vivo Y200
इंडस्ट्री सोर्सेज की मानें तो नए फोन को चाइनीज टेक कंपनी नए फोन को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo Y200 की कीमत भारतीय मार्केट में 24,000 रुपये से कम हो सकती है। इस फोन में हाई-रिफ्रेश रेट वाले 120Hz डिस्प्ले के अलावा बेहद पतली 7.69mm बॉडी मिलने की उम्मीद है। 

Vivo Y200 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
बड़े AMOLED डिस्प्ले के अलावा इस फोन मे बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 64MP कैमरा सेटअप मिलेगा। इस मॉड्यूल में स्मार्ट ऑरा LED रिंग लाइट भी मिलने वाली है। डिजाइन के मामले में यह फोन काफी हद तक Vivo V27 Pro और Vivo V29 मॉडल्स जैसा है। 

नए वीवो डिवाइस को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में देखा गया था। इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा और इसके साथ 8GB रैम मिल सकती है। डिवाइस में Android 13 पर बेस्ड FunTouchOS मिल सकता है। फोन में 4800mAh क्षमता वाली बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख