Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Y17s launched in India with 50mp dual camera and premium design priced under 12000 rupees - Tech news hindi

वाह, ₹12 हजार से कम में 50MP कैमरा वाला Vivo फोन लॉन्च; ऐसे हैं बाकी फीचर्स

चाइनीज टेक ब्रैंड Vivo ने अपने Y-लाइनअप में एक और नया स्मार्टफोन शामिल किया है, जो बजट प्राइस पर 50MP डुअल कैमरा ऑफर करता है। नए Vivo Y17s की सेल शुरू हो गई है और कीमत 12 हजार रुपये से कम है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Oct 2023 08:24 AM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नया डिवाइस पेश किया गया है, जिसे कंपनी ने मौजूदा Y-लाइनअप का हिस्सा बनाया है। नए Vivo Y17s को कंपनी ने खास तौर से युवा यूजर्स के लिए डिजाइन किया है और इसमें स्टाइलिश डिजाइन से लेकर दमदार कैमरा तक ढेरों फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इस डिवाइस की शुरुआती कीमत भी 12 हजार रुपये से कम रखी गई है। 

नए वीवो स्मार्टफोन में बेहतरीन डबल-मिरर डिजाइन दिया गया है और 2.5D फ्लैट फ्रेम मिलता है। इस फोन को कंपनी दो कलर वेरियंट्स- ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन में लेकर आई है। दावा है कि यह बजट सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस के अलावा प्रीमियम फील देगा और इससे मिलने वाला कैमरा आउटपुट भी यूजर्स को प्रभावित करने वाला है। साथ ही इसमें AI पावर्ड सेफ चार्जिंग का विकल्प मिलता है, जिससे इसे रातभर चार्जिंग पर लगाया जा सके। 

इतनी है नए स्मार्टफोन की कीमत
Vivo Y17s को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इसके बेस वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस की सेल शुरू हो गई है और इसे Flipkart, Amazon के अलावा कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और पार्टनर रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। 

ऐसे हैं Vivo Y17s के स्पेसिफिकेशंस
वीवो के स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है और ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। इस फोन में दमदार फोटोग्राफी अनुभव के लिए ग्राहकों को बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2MP बोकेह कैमरा मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा दिया गया है। 

Vivo Y17s में मिलने वाले कैमरा फीचर्स की बात करें तो सेल्फी कैमरा में ऑरा स्क्रीन लाइट फीचर मिल जाता है, जिससे लो-लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सके। इसके अलावा सुपर नाइट मोड, स्टाइलिश नाइट फिल्टर्स और बोकेह फ्लेयर पोर्टेट मोड को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 15W FlashCharge का सपोर्ट भी मिलता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख