Vivo के दो 5G स्मार्टफोन हमेशा के लिए सस्ते, नई कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप
लोकप्रिय टेक कंपनी वीवो ने भारतीय मार्केट में इसके दो स्मार्टफोन्स Vivo Y100 और Vivo Y100A की कीमत में कटौती कर दी है। इन मॉडल्स को अब खास डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है।
चाइनीज टेक कंपनी वीवो भारतीय मार्केट में नए डिवाइसेज लाने के अलावा पुराने मॉडल्स को प्राइस-कट भी दे रही है। बजट और मिडरेंज सेगमेंट में भी इसके डिवाइसेज जमकर बिक रहे हैं और अब कंपनी को कोशिश नए ग्राहकों को लुभाने की है। यही वजह है कि अब एकसाथ Vivo Y100 और Vivo Y100A दोनों की कीमत में कटौती की गई है। साथ ही इन डिवाइसेज पर खास ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है।
वीवो ने बताया है कि Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन्स को प्राइस कट के बाद नई कीमत पर लिस्ट कर दिया गया है। ग्राहक इन्हें लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के अलावा वीवो इंडिया ई-स्टोर और अन्य पार्टनर रीटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। ऑफलाइन मार्केट में भी इन मॉडल्स को अब सस्ते में खरीदा जा सकेगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 64MP कैमरा सेटअप दिया गया है और रंग बदलने वाला बैक-पैनल मिलता है।
अब इतनी कीमत पर मिलेंगे स्मार्टफोन
Vivo Y100 और Vivo Y100A दोनों के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत अब 21,999 रुपये हो गई है। इसी तरह फोन्स का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट अब 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन डिवाइसेज के लिए ICICI, SBI, Yes Bank और IDFC First बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान की स्थिति में 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। इन्हें नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है और कंपनी V-शील्ड प्रोटेक्शन प्लान्स भी ऑफर कर रही है।
ऐसे हैं Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम डिवाइस के साथ आने वाले इस फोन में बैक पैनल का कलर बदलता है और इसके लिए फ्योराइट AG Glass टेक्नोलॉजी दी गई है। इस फोन के दो वेरियंट्स- पैसिफिक ब्लू और ट्विलाइट गोल्ड का रंग बदलता है और तीसरा वेरियंट मटैलिक ब्लैक कलर में आता है। यह फोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर पावर्ड है और इसमें 64MP OIS ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक पैनल पर मिलता है।
ऐसे हैं Vivo Y100A के स्पेसिफिकेशंस
वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 64MP ट्रिपल कैमरा एंटी-शेक टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ मिलता है और पोट्रेट मोड से लेकर सुपर नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को भी पिछले मॉडल की तरह दो कलर बदलने वाले पैसिफिक ब्लू और ट्विलाइट गोल्ड वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है। तीसरा मिडनाइट ब्लैक वेरियंट भी छूट पर मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।