धूम मचाने आ रही Vivo X90 सीरीज! पावरफुल बैटरी के साथ जबरदस्त प्रोसेसर से लैस है फोन
वीवो की अपकमिंग X90 सीरीज में तीन स्मार्टफोन, वीवो X90, वीवो X90 प्रो और वीवो X90 प्रो प्लस शामिल है। हालांकि, इस पोस्टर लीक से वीवो X90 सीरीज के बारे में कुछ भी साफ-साफ पता नहीं चलता है।
वीवो ने पिछले महीने चीन में अपकमिंग स्मार्टफोन X90 सीरीज को लॉन्च किया था। लेकिन, वीवो ने इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि, ट्विटर पर एक पोस्टर सामने आया है जिससे पता चलता है कि वीवो की अपकमिंग X90 सीरीज 31 जनवरी, 2023 को ग्लोबली लॉन्च हो सकती है।
वीवो की अपकमिंग X90 सीरीज में तीन स्मार्टफोन, वीवो X90, वीवो X90 प्रो और वीवो X90 प्रो प्लस शामिल है। हालांकि, इस पोस्टर लीक से वीवो X90 सीरीज के बारे में कुछ भी साफ-साफ पता नहीं चलता है। लेकिन ये कहा जा सकता है कि कम से कम इनमें से 2 स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हो सकते हैं।
धांसू कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है फोन
वीवो के इस अपकमिंग सीरीज में वीवो X90 प्रो प्लस सबसे आकर्षक स्मार्टफोन है। वीवो X90 प्रो प्लस का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC से लैस है। जबकि फोन का प्राइमरी सेंसर 50MP, अल्ट्रा वाइड सेंसर 48MP, टेलीफोटो 50MP और 64MP के पेरिस्कोप युनिट से लैस है। दूसरी ओर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का कैमरा हो सकता है।
फोन में है 4700mAh की पावरफुल बैटरी
वीवो X90 प्रो प्लस में 6.78" 120Hz 1,440p कर्व्ड LTPO4 AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जिसे बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए नीचे फिंगरप्रिंट रीडर के साथ बनाया गया है। यह एंड्रायड 13 Origin OS Ocean पर बेस्ड है। वहीं फोन 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। वीवो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी के साथ आता है।
( फोटो क्रेडिट-Mytechnews)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।