80W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo X90 Pro+ में होगा धांसू कैमरा, सामने आ गए फीचर्स
चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से जल्द Vivo X90 Pro+ लॉन्च किया जाएगा और इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है। नए फोन में पावरफुल कैमरा और लेटेस्ट क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा।
टेक कंपनी वीवो अपनी नई Vivo X90 सीरीज पर काम कर रही है, जिसे इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। नए लाइनअप में स्टैंडर्ड Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ शामिल होंगे और इन डिवाइसेज से जुड़ी जानकारी मिली है। नई सीरीज के सबसे पावरफुल मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ पावरफुल कैमरा दिया जा सकता है।
नए डिवाइसेज के मॉडल नंबर और की-स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। इनमें से एक मॉडल Vivo V2227A है, जो अब चाइना कंपल्सरी सर्टिफिकेट (3C) साइट पर दिखा है। माना जा रहा है कि यह हैंडसेट Vivo X90 Pro+ का चाइना वेरियंट हो सकता है।
लिस्टिंग से सामने आए हैं ये फीचर्स
टिप्सटर Anvin ने 3C लिस्टिंग में दिखे डिवाइस को लेकर कहा है कि इस वीवो स्मार्टफोन में 80W (20V/4A) फास्ट चार्जिंग मिलेगी। बीते दिनों एक रिपोर्ट में इस लिस्टेड मॉडल और वीवो X90 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। नए लाइनअप के सबसे पावरफुल डिवाइस में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा।
Vivo X90 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशंस
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस में 6.78 इंच का सैमसंग E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में मिलने वाला कर्व्ड डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। आई प्रोटेक्शन फीचर के लिए इसमें 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग चिप मिल सकती है। सामने आया है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, अमेजन पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP मेन कैमरा के अलावा 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 50MP पोर्ट्रेट सेंसर और 64MP पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है। कैमरा 3.5x ऑप्टिकल जूम और 10x हाइब्रिड जूम को सपोर्ट करेगा। इस डिवाइस में Vivo V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) मिल सकता है।
नए स्मार्टफोन में वीवो 4,700mAh की बैटरी के साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। डिवाइस में कंपनी हाई-स्पीड LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दे सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।