Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x fold 3 series tipped to launched in march vivo s100 ultra will debut after the vivo x fold 3 and pad 3 - Tech news hindi

हो जाइए तैयार, धूम मचाने आ रहे हैं वीवो के नए फोल्डेबल फोन और टैब, सामने आई डिटेल

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के नए लीक से Vivo X Fold 3 series और Vivo X100 Ultra की लॉन्च टाइमफ्रेम का पता चला है। टिप्स्टर के वीबो पोस्ट से पता चलता है कि फोल्डेबल फोन और टैबलेट मार्च में लॉन्च होंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Jan 2024 09:49 AM
share Share

वीवो के पावरफुल स्मार्टफोन और टैबलेट जल्द धूम मचाने आ रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वीवो इस साल की पहली छमाही में कुछ नए डिवाइस लॉन्च करेगा। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के नए लीक से Vivo X Fold 3 series और Vivo X100 Ultra की लॉन्च टाइमफ्रेम का पता चला है। टिप्स्टर के वीबो पोस्ट से पता चलता है कि वीवो का फोल्डेबल फोन और टैबलेट मार्च में लॉन्च होगा। ऐसा लगता है कि वे Vivo X Fold 3 series और Vivo Pad 3 के बारे में बात कर रहे हैं।

दमदार प्रोसेसर से लैस होंगे फोल्डेबल फोन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro क्रमशः स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होंगे। पहले वाले के एक किफायती फोल्डेबल फोन के रूप में आने की उम्मीद है, जबकि प्रो वेरिएंट में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वायरलेस चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।

Vivo Pad 3 में डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट होने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि टैबलेट में 13 इंच का डिस्प्ले होगा जो 3K रिजॉल्यूशन और 80W चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है।

Vivo X100 Ultra कब होगा लॉन्च?
लीक से पता चलता है कि Vivo X100 Ultra, वीवो एक्स फोल्ड 3 और पैड 3 के बाद लॉन्च होगा, यह दर्शाता है कि यह साल की दूसरी तिमाही में डेब्यू करेगा। यानी X100 Ultra को अप्रैल या मई में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डिवाइस सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल LYT-900 मेन कैमरा वाले क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जो 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख