Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v29 5g expected to launched in india by the end of september global launch tipped on 7 september - Tech news hindi

खुशखबरी: अब भारत में धूम मचाएगा Vivo V29 5G फोन, देखें लॉन्च डिटेल और कीमत

Vivo का धांसू स्मार्टफोन जल्द ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने वाला है। हम बात कर रहे हैं Vivo V29 5G की। एक टिप्स्टर ने स्मार्टफोन की वैश्विक लॉन्च डेट और भारत में स्मार्टफोन की लॉन्च टाइम

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Sep 2023 07:27 AM
share Share

Vivo का धांसू स्मार्टफोन जल्द ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने वाला है। हम बात कर रहे हैं Vivo V29 5G की। एक टिप्स्टर ने स्मार्टफोन की वैश्विक लॉन्च डेट और भारत में स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। पारस गुगलानी ने अपकमिंग वेनिला V29 5G स्मार्टफोन की एक लीक हुई ट्रेनिंग इमेज शेयर की। ट्रेनिंग डॉक्यूमेंट्स में ट्रेन द ट्रेनर्स टैगलाइन के साथ अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में  बताया गया है। डॉक्यूमेंट्स ऑरा लाइट को भी टीज करता है, जो पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए डेडिकेटेड है। टिप्स्टर ने अपकमिंग डिवाइस की एक और टीजर इमेज शेयर की है, जिसमें ऑरा लाइट को हाईलाइट किया गया है। पारस ने ट्वीट में हिंट दिया कि वेनिला V29 5G स्मार्टफोन जल्द ही वैश्विक और भारतीय बाजारों में लॉन्च होगा।

7 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च होगा फोन
पारस के एक नए ट्वीट से पता चलता है कि वीवो 7 सितंबर को वैश्विक बाजारों के लिए Vivo V29 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। टिप्स्टर का कहना है कि वीवो जल्द ही भारत में भी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। उम्मीद है कि कंपनी सितंबर के अंत तक इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच रखेगी। वीवो ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए चेक बाजारों में CZK 11,990 (लगभग 44,315 रुपये) में स्मार्टफोन लॉन्च किया।

बीआईएस लिस्टिंग में स्पॉट हुआ था फोन
कुछ हफ्ते पहले, वेनिला V29 5G स्मार्टफोन ने BIS लिस्टिंग में अपनी जगह बनाई, जिससे हिंट मिला कि लॉन्च जल्द होने वाला है। BIS लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2250 होगा। लिस्टिंग से अपकमिंग डिवाइस के किसी अन्य स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है। वीवो स्मार्टफोन को फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस करेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा।

Vivo V29 5G में क्या होगा खास
फोन 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट करेगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन फनटचओएस 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। 

फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें ऑरा लाइट फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में डुअल सॉफ्ट एलईडी लाइट के साथ 50 मेगापिक्सेल कैमरा मिलेगा। 

फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच बैटरी से लैस है। फोन के अन्य खास फीचर्स में IP68 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर सेटअप, हाई-रेस ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगलप्रिंट सेंसर, डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट शामिल है।

पारस गुगलानी का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख