Vi इन प्लान के साथ ऑफर कर रही है एक साल की Zee5 premium मेंबरशिप
VI एक नई स्किम लॉन्च की जिसमें वो अपने यूजर्स बिना किसी अतिरिक्ट कोस्ट के सिलेक्ट डेटा के साथ एक साल तक Zee5 प्रीमियम की मेंबरशिप देगी। यूजर्स 405 रुपये क प्लान के साथ भी इस योजना का लाभ उठा...
VI एक नई स्किम लॉन्च की जिसमें वो अपने यूजर्स बिना किसी अतिरिक्ट कोस्ट के सिलेक्ट डेटा के साथ एक साल तक Zee5 प्रीमियम की मेंबरशिप देगी। यूजर्स 405 रुपये क प्लान के साथ भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में मेंबरशिप के अलावा यूजर को 90 जीबी डेटा और सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिनों तक है। Zee5 प्रीमियम की ये मेंबरशिप VI के 355 रुपये, 405 रुपये, 595 रुपये, 795 रुपये और 2,595 रुपये वाले डेटा प्लान्स के साथ उपलब्ध है। इस प्रीमियम मेंबरशिप में यूजर्स को 12 भाषाओं में अलग-अलग फिल्में और टीवी शो देखने को मिलेंगे।
वोडाफोन आईडिया के एक मार्केटिंग डायरेक्टर अवनीश खोसला ने एक रिलीज में कहा कि "कंटेट की खपत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यूजर अब लगभग तीन घंटे कंटेट देखने में बिताते हैं और ZEE5 एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में कई तरह के कंटेट के साथ उभरा है। हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों और मूल शो की उनकी बड़ी लाइब्रेरी उन्हें एक आदर्श भागीदार बनाती है क्योंकि ये ही हमें इस देश में स्मार्टफोन आबादी के एक बड़े क्रॉस-सेक्शन के लिए अपील करने में मदद करता है जो अपने मोबाइल उपकरणों के साथ अन्य चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें-Amazfit Band 5 SpO2 मॉनिटर के साथ हुआ लॉन्च, 15 दिन की है बैटरी लाइफ
ऐसे एक्टिवेट करें अपना Zee5 सबस्क्रिप्शन
स्टेप 1- सबसे पहले यूजर को ऊपर बताए गए किसी एक प्लान से रिचार्ज करना होगा, जो Zee5 की प्रीमियम मेंबरशिप के साथ आए
स्टेप 2- रिचार्ज तकने क बाद यूजर को रिचार्ज होने का एक एसएमएस प्राप्त होगा.
स्टेप 3- इस एसएमएस में Zee5 का सबस्क्रिप्शन एक्टीवेट करने के लिए एक लिंक भी दिया होगा
स्टेप 4- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक वेब पेज पर चले जाएंगे
स्टेप 5- इसके बाद अपने रजिस्टर नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें
स्टेप 6- ओटीपी के वैरिफाई हो जाने के बाद आपको एक्टिवेट बटन पर क्लिक करन होगा
स्टेप 7- इसके बाद Zee5 आपको एक एसएमएस होगा जिसमें यूजरनेम और पासवर्ड होगा जिसके जरिए आप ऐप के जरिए फिल्में और शो देख पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।