Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vi extends Weekend Data Rollover benefit for 90 days till 17 April 2021 Unlimited Call and Daily Data packs

Vi ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, 90 दिन के लिए बढ़ा यह फायदा

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा देते हुए अपने वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। Vi ने अक्टूबर 2020 में इस प्लान की दोबारा वापसी की थी। कंपनी ने 19...

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान , नई दिल्लीTue, 19 Jan 2021 12:33 PM
share Share
Follow Us on

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा देते हुए अपने वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। Vi ने अक्टूबर 2020 में इस प्लान की दोबारा वापसी की थी। कंपनी ने 19 अक्टूबर 2020 से 17 जनवरी 2021 तक के लिए नए टेलिकॉम प्रोडक्ट को रोलआउट किया था। लेकिन अब वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड मोबिलिटी ग्राहकों के लिए इस प्रमोशनल ऑफर को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। जिससे अब उन्हें वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर अप्रैल तक मिल सकेगा।

वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के मुताबिक वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट 17 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध होगा। यह प्रोमोशनल ऑफर 19 अक्टूबर 2020 से लेकर 17 अप्रैल 2021 तक अब लागू है।

 

इन प्लान्स पर मिलेगा फायदा

VI का वीकेंड डेटा रोलओवर प्रीपेड प्लान 249 रुपये से ज्यादा के डेटा पैक पर उपलब्ध है। ये प्लान 249, 297, 299, 398, 399, 449, 497, 499, 555, 595, 599, 647, 699, 795, 819, 1197, 2399, और 2595 रुपये के प्लान पर उपलब्ध होगा। इन प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा मिलेगा।

 

डबल डाटा वाले रिचार्ज प्लान्स 
Vi यूजर्स जिन्होंने डबल-डेटा प्रीपेड प्लान को सब्सक्राइब किया हुआ है वे भी रोलओवर बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं वोडाफोन आईडिया के किन प्लान्स के साथ आपको डबल डेटा बेनिफिट का फायदा मिलता है। 

 

>> Vi के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। डबल डेटा ऑफर के तहत अभी इस प्लान में रोज 4 जीबी डेटा मिल रहा है, जबकि बिना ऑफर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा है। साथ ही Vi Movies और TV का भी फ्री एक्सेस इस प्लान में मिलता है।

>> Vi के 499 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इसमें भी रोज 4 जीबी डेटा मिलेगा, जबकि बिना ऑफर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस के बेनिफिट्स इस प्लान में भी मिलते हैं। साथ ही कंपनी Vi Movies और TV का भी फ्री एक्सेस ऑफर कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें