Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vi Discontinues three Prepaid Packs that offer annual Disney plus Hotstar subscription check Details - Tech news hindi

Vi ने ग्राहकों को फिर दिया बड़ा झटका: बंद किए ये तीन शानदार प्रीपेड प्लान; मिलता था ये सब

वोडाफोन-आइडिया (वीआई) ने अपने यूजर्स को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। अब कंपनी ने कुछ और प्लान्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने टैरिफ पैक की कीमतों में बढ़ोतरी कर अपने...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Dec 2021 04:52 PM
share Share
Follow Us on

वोडाफोन-आइडिया (वीआई) ने अपने यूजर्स को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। अब कंपनी ने कुछ और प्लान्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने टैरिफ पैक की कीमतों में बढ़ोतरी कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था। अगर आर वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं, तो अब आप कंपनी के नीचे बताए गए प्लान्स का लाभ नहीं ले पाएंगे।

वीआई ने अपनी कुछ प्रीपेड प्लान्स को हमेशा बंद कर दिया है, जो सालाना डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप प्रदान करते थे। टेलीकॉम ऑपरेटर ने तीन प्लान्स को लिस्ट से हटा दिया है। वीआई प्रीपेड ग्राहक सालाना डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप के लिए अब केवल दो प्रीपेड प्लान चुन सकेंगे, जो हाई-स्पीड डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस की भी पेशकश करते हैं।

वीआई ने बंद किए ये तीन प्लान 
दरअसल, टेलीकॉम ऑपरेटर ने 501 रुपये प्रीपेड रिचार्ज के साथ 601 रुपये और 701 रुपये के रिचार्ज पैक को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है और सालाना Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन की पेशकश करने वाले दो प्लान्स को स्पेसिफाई किया है। Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाले ज्यादातर पैक सितंबर में पेश किए गए थे।

केवल इन 2 प्लान में मिलेगा सालाना Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन 
- वीआई की वेबसाइट पर लिस्टेड रिवाइज्ड प्लान्स के अनुसार, ग्राहक अब सालाना डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाने के लिए 901 रुपये या फिर 3,099 का रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं।

- जो उपयोगकर्ता 901 रुपये का विकल्प चुनते हैं, उन्हें डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा के साथ 48GB एडिशनल डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी, वो भी पूरे 70 दिन की वैलिडिटी के साथ। 

- वहीं, जो यूजर 3,099 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज को चुनते हैं, उन्हें डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। 901 रुपये के रिचार्ज की तरह 3099 रुपये का पैक भी एक साल के डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

- उपरोक्त प्लान्स को चुनने वाले वीआई उपयोगकर्ताओं को वीआई मूविज और टीवी एक्सेस के साथ-साथ वीआई के वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और बिंग ऑल नाइट ऑफ़र की सुविधा मिलती है। 

जियो-एयरटेल भी बंद कर चुकी हैं ऐसे प्लान
वीआई डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीपेड प्लान्स को बंद करने वाली पहली कंपनी नहीं है। Jio ने भी 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2,499 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पैक जो सालाना डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की पेशकश करते हैं को बंद कर दिया था। इसी तरह, एयरटेल ने भी अपने 398 रुपये, 499 रुपये और 558 रुपये रिचार्ज पैक, जो सालाना डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं को बंद कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें