Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vi 148 rupee prepaid plan now available all over in India excluding chennai check all details

फ्री कॉलिंग और 18GB डेटा देने वाले Vi के इस प्लान का अब पूरे देश के सभी यूजर्स उठा सकेंगे फायदा

वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास सबसे ज्यादा प्रीपेड प्लान्स हैं। Vi ने पिछले साल 148 रुपये वाले खास प्रीपेड प्लान को तीन सर्किल के लिए लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान का दायरा बढ़ा दिया है।...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 18 Feb 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on

वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास सबसे ज्यादा प्रीपेड प्लान्स हैं। Vi ने पिछले साल 148 रुपये वाले खास प्रीपेड प्लान को तीन सर्किल के लिए लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान का दायरा बढ़ा दिया है। अब इस प्लान का फायदा चेन्नई को छोड़कर पूरे देश के लोग उठा पाएंगे। वोडाफोन आइडिया का 148 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी है, जिनको ज्यादा डेटा डेटा बेनेफिट की जरूरत है। बता दें कि कंपनी ने गुजरात में 2020 के अंत में 148 रुपये की प्रीपेड योजना शुरू की थी, जिसके बाद शुरू में 2020 में दिल्ली और आंध्र प्रदेश तक विस्तार किया गया। 

 

अब इन देशों में उपलब्ध है ये प्लान 
प्रीपेड योजना अब आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चेन्नई, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा, मुंबई, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु (चेन्नई को छोड़कर), यूपी पूर्व, यूपी पश्चिम और पश्चिम बंगाल में उपलब्ध है।

 

 

Vodafone का 148 रुपये का प्लान 
वोडाफोन-आइडिया की वेबसाइट के मुताबिक इस प्लान के साथ रोज 1जीबी डेटा मिलता है। यह प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान के साथ कुल 18 जीबी डेटा मिलेगा। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें