100 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान, मिलेगा 12GB डेटा, महीनेभर की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग का फायदा
अगर आप कम पैसों में रिचार्ज करा कर भी महीनेभर की वैलिडिटी पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित होगी। टेलिकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi कई ऐसे प्लान ऑफर करती हैं जिनमें कम पैसों में आपको...
अगर आप कम पैसों में रिचार्ज करा कर भी महीनेभर की वैलिडिटी पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित होगी। टेलिकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi कई ऐसे प्लान ऑफर करती हैं जिनमें कम पैसों में आपको ज्यादा डेटा, लंबी वैलिडिटी और साथ में टॉकटाइम का लाभ भी मिलता है। वहीं कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं जो टॉकटाइम और डेटा दोनों का फायदा देते हैं। आज हम आपको आपको 100 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी।
Airtel के 100 रुपये तक के प्लान्स
एयरटेल के टॉकटाइम प्लान 10 रुपये से शुरू है। एयरटेल के 100 रुपये से कम में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान की लिस्ट में 45 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये के टॉकटाइम प्लान शामिल हैं। एयरटेल के 49 रुपये और 79 रुपये के प्लान के साथ 100 और 200 एमबी डेटा मिलता है। एयरटेल के प्रीपेड नंबर को चालू रखने के लिए 45 रुपये का रिचार्ज करना हर महीने जरूरी है। वहीं Airtel के 48 रुपये के डेटा पैक के साथ 28 दिनों के लिए 3 GB डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें:- बार-बार फोन को चार्ज कर के परेशान है तो अपने स्मार्टफोन की इस एक सेटिंग को बदलें, तुरंत दिखेगा फर्क
Vi के 100 रुपये से कम के प्लान
Vi (Vodafone-Idea) भी अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। कंपनी 19 रुपये के टॉकटाइम वाले प्लान के साथ 200MB डेटा और फ्री कॉलिंग का फायदा देती है जो दो दिन के लिए वैलिड है। वहीं वोडाफोन आईडिया के पास के एक 99 रुपये का प्लान भी है जिसकी वैलिडिटी 18 दिन की है, इस प्लान के साथ कंपनी 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इसके अलावा Vi के पास एक 98 रुपये वाला डेटा प्लान भी है। इस प्लान में कुल 12GB डेटा दिया जाता है। कंपनी का एक 48 रुपये का रिचार्ज प्लान है। इसमें यूजर्स को 3GB डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें:- iPhone 13 Pro की लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए कैसे होगा iPhone 12 से अलग
Jio के 100 रुपये तक के रिचार्ज प्लान
रिलायंस Jio भी 100 रुपये से कम में कुछ रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। पहला प्लान 51 रुपये का है। इमें ग्राहकों को जबर्दस्त 6GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा कंपनी एक 21 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करती है। इस सस्ते प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा मिलता है। ये दोनों ही प्लान टॉप-अप वाले हैं। यानी जियो ग्राहकों के पहले से चल रहे किसी प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा मिलेगा। वहीं जियो फोन यूजर्स 75 रुपये का रिचार्ज करा कर पा सकते हैं 28 दिन की वेलिडिटी, डेली 0.1 जीबी डाटा और कुल 100 एसएमएस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।