धूम मचाने आ रहे हैं iQOO के दो नए फोन, मिलेगी 12GB रैम और तेज चार्ज होने वाली बैटरी
वीवो का सब-ब्रांड iQOO आने वाले हफ्तों में iQOO 11 series लॉन्च करने वाला है। सीरीज में 2 नए प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO 11 5G और iQOO 11 pro 5G शामिल हैं।
वीवो का सब-ब्रांड iQOO आने वाले हफ्तों में iQOO 11 series लॉन्च करने वाला है। सीरीज में 2 नए प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO 11 5G और iQOO 11 pro 5G शामिल हैं। कहा जा रहा है कि सबसे पहले इन फोन्स को चीन, भारत और मलेशिया के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि iQOO 11 series भारत में इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, सटीक लॉन्च डेट की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन लॉन्च से पहले 11 सीरीज की डिटेल ऑनलाइन सामने आने शुरू हो गई है।
91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट के वैनिला मॉडल की लगभग सभी डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। टिप्सटर इशान अग्रवार का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि iQOO 11 5G मॉडल 2 कलर ऑप्शन में डेब्यू करेगा। कंपनी इस बार अपकमिंग स्मार्टफोन में अपग्रेडेड डिस्प्ले लाने वाली है। चलिए डिटेल में जानते हैं अपकमिंग iQOO 11 5G में हमें क्या खास मिलने वाला है...
iQOO 11 5G में मिलेगा 12GB तक रैम
नए iQOO 11 5G को iQOO 10 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे भारत में iQOO 9T के नाम से लॉन्च किया गया था। नया फोन जनवरी 2023 में डेब्यू कर सकता है। डिवाइस के सबसे लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने की उम्मीद है। इसका अलावा फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की भी उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि फोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा
अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड E6 डिस्प्ले है जो 3200×1440 पिक्सल के QHD+रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। जबकि iQOO 11 5G के बारे में कहा जा रहा है की यह 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। 91मोबाइल्स का दावा है कि फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा सेंसर होगा। इसका अलावा फोन में 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर भी होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का लेंस होगा।
यह भी पढ़ें-आ गया 9800 mAH बैटरी और दो डिस्प्ले वाला फोन, मिलेगी 1150 घंटे की बैटरी लाइफ; कीमत भी कम
मिलेगी तेज चार्ज होने वाली 5000mAh बैटरी
अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी, जो 120W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कहा जा रहा है कि चीन में ये फोन Android 13 पर बेस्ड Origin OS 3 के साथ आएगा। ये 8.5 एमएम पतला और 205 ग्राम वजनी होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है की अपकमिंग स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन- Isle of Man Edition और Track Edition में आएगा।
(फोटो क्रेडिट- 91mobiles )
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।