Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tiktok ban: Indian app chingari replaced tik-tok users pour love 30 lakh people downloaded till now

tiktok ban: टिक-टॉक की जगह आया भारतीय ऐप चिंगारी, यूजर्स ने लुटाया प्यार, 30 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए सरकार द्वारा क-टॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद, टिक-टॉक का ही विकल्प भारतीय ऐप-चिंगारी (Chingari) को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला...

Alakha Ram Singh एजेंसी, बेंगलुरुTue, 30 June 2020 03:17 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए सरकार द्वारा क-टॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद, टिक-टॉक का ही विकल्प भारतीय ऐप-चिंगारी (Chingari) को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला है। इस ऐप को अब तक 30 लाख लोगों ने डॉउनलोड कर लिया है।   

चिंगारी ऐप को बेंगलुरु स्थित प्रोग्रामर बिस्वत्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने पिछले साल बनाया था, यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर शीर्ष स्थान पर चल रहा है।

नायक ने कहा, 'चूंकि भारतीयों को इस समय देसी और टिक-टॉक की तरह ही प्लेटफार्म की जरुरत थी, इसलिए हम उनके अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास कर रहे हैं। चिंगारी ऐप एक नया बेंचमार्क सेट कर रहा है, बहुत सारे निवेशक हमारे ऐप में रुचि दिखा रहे हैं। हम इस प्लेटफार्म को समाज के लिए मुफ्त सेवा देंगे।'

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने टिक-टॉक का कभी उपयोग नहीं किया, लेकिन इस देसी ऐप का समर्थन करते हुए उन्होंने इसे डॉउनलोड किया। उन्होंने ट्वीट किया, “आप को और ताकत देता हूं।” 

चिंगारी यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने और अपलोड करने, दोस्तों के साथ चैट करने, नए लोगों के साथ बातचीत करने, सामग्री साझा करने और फीड के माध्यम से ब्राउज करने की अनुमति देता है। ऐप्लिकेशन अंग्रेजी, हिंदी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें