Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this recharge plan under 500 rupees beats jio and airtel in benefits know details - Tech news hindi

Jio और Airtel दोनों फेल, इस प्लान में सबसे ज्यादा फायदा; 75 दिनों की वैलिडिटी

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से 500 रुपये से सस्ता ऐसा प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसकी टक्कर में जियोऔर एयरटेल नहीं टिकते। यह प्लान 75 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और डेली डाटा देता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में  जियो और एयरटेल के पास सबसे बड़ा मार्केट शेयर है लेकिन वोडाफोन-आइडिया (Vi) और BSNL की ओर से भी जबरदस्त प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)  की ओर से एक ऐसा प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसकी टक्कर में जियो और एयरटेल का भी कोई प्लान नहीं टिकता। 

किसी भी प्लान से रीचार्ज के वक्त सब्सक्राइबर्स उससे लंबे वैलिडिटी की उम्मीद रखते हैं, जिससे बार-बार रीचार्ज करवाने के झंझट से छुट्टी मिल जाए। वैसे तो लॉन्ग-टर्म  रीचार्ज  प्लान्स महंगे होते हैं लेकिन BSNL की ओर से 500 रुपये से भी कम कीमत वाले प्लान में 75 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस  कीमत पर जियो या एयरटेल का कोई प्लान 75 दिनों की वैलिडिटी नहीं देता।

यह भी पढ़ें: केवल 233 रुपये में अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा, बेस्ट वैल्यू देता है यह प्लान

BSNL का 75 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
अगर आपके पास  BSNL का सिम है और आप इसे सेकेंडरी नंबर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो 75 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान चुना जा सकता है। प्लान में 75 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा 2GB डेली डाटा रोज मिलता है, जिसके खत्म हो जाने पर स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है। प्लान में रोज  100  SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। 

आइए Airtel और Jio के प्लान्स से करें तुलना
अन्य कंपनियों के प्लान्स से तुलना करें तो Airtel के 499 रुपये वाले प्लान में केवल 28 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। यह प्लान 3GB डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS भेजने का विकल्प देता है। इसके अलावा  Disney+ Hotstar Mobile का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी एयरटेल यूजर्स को इस प्लान के साथ मिलता है। 

रिलायंस जियो यूजर्स को ऐसा ही प्लान 479 रुपये कीमत पर दिया जा रहा है, जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।  इस प्लान में रोज 1.5GB डेली डाटा मिलता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलता है। इसमें भी रोज 100 SMS और जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें