कोई नहीं टक्कर में! रोज ₹5.5 से कम खर्च में 365 दिन का प्लान, 600GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग
आज हम आपको बीएसएनल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और भरपूर डेटा जैसी सुविधाएं देता है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1999 रुपए है। आइए जानते हैं डिटेल्स
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के पास ऐसे कई प्रीपेड प्लान हैं, जो ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी ऑफर करती है। आज हम आपको बीएसएनल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और भरपूर डेटा जैसी सुविधाएं देता है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1999 रुपए है।
बीएसएनएल का 1999 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान बहुत सारे सर्किल्स में उपलब्ध है। प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ रोज 100 एसएमएस और 600 जीबी का डेटा दिया जाता है। इस डेटा का इस्तेमाल वैलिडिटी के दौरान कभी भी किया जा सकता है। अगर आप 365 दिनों के हिसाब से देखें तो रोज 1.8 जीबी डेटा होता है।
Jio का सालभर का प्लान
जियो के पास 2545 रुपये का प्लान मौजूद है, जो कुल 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल डेटा 504 जीबी हो जाता है। प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग, रोज 100 SMS और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
Airtel- Vi का सालभर का प्लान
Airtel और Vi के पास 1799 रुपये का प्लान है जो 365 दिनों तक चलता है। 1 साल का यह बेहद सस्ता प्लान है, जिसमें कुल 24 जीबी डेटा, अनलिमिडेट कॉलिंग, और रोज 100 SMS मिलते हैं। कुल मिलाकर देखा जाएगा तो 2000 रुपये से कम में सबसे ज्यादा सुविधाएं बीएसएनएल के प्लान में ही मिल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।