Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tata Play Binge Subscription Offers 17 OTT Apps check Complete Details - Tech news hindi

OTT देखने वालों की मौज! 59 रुपये Tata Play में दे रहा 17 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन

Tata Play Binge भारतीय बाजार में सबसे बड़े डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) ऑपरेटर में से एक है। अब टाटा प्ले ने कई ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म की सर्विस देना शुरू कर दिया है। 59 रुपए से शुरू है प्लान:

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Sep 2022 08:22 PM
share Share

Tata Play Binge भारतीय बाजार में सबसे बड़े डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) ऑपरेटर में से एक है। अब टाटा प्ले ने कई ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म की सर्विस देना शुरू कर दिया है। Tata Play यूजर्स को 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करना शुरू कर दिया है। यूजर्स केवल 59 रुपये में सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। 

 

टाटा प्ले ने एमएक्स प्लेयर को बिंज सब्सक्रिप्शन में जोड़ा है। एमएक्स प्लेयर भारत में एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है और यह हिंदी, तमिल, तेलुगु और अन्य सहित कई भाषाओं में 5000+ फिल्मों और 800+ टीवी शो तक पहुंच प्रदान करेगा। एमएक्स प्लेयर के 300 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं। एमएक्स ओरिजिनल, हॉलीवुड मूवीज, बॉलीवुड फिल्में, कोरियन ड्रामा और भी बहुत कुछ हैं जिनका यूजर्स एमएक्स प्लेयर तक पहुंच के साथ आनंद ले सकेंगे। 

 

Tata Play Binge के साथ मिल रहे हैं 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म
यहां 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जिन्हें उपयोगकर्ता टाटा प्ले बिंज सब्सक्रिप्शन के साथ एक्सेस कर पाएंगे - डिज्नी + हॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव, वूट सेलेक्ट, एमएक्स प्लेयर, होइचोई, चौपाल, नम्मा फ्लिक्स, प्लैनेट मराठी, सन एनएक्सटी, हंगामा प्ले, इरोस अब, शेमारूमी, वूट किड्स, क्यूरियोसिटी स्ट्रीम, एपिक ऑन और डॉक्यूबे। ध्यान दें कि अलग-अलग सब्सक्रिप्शन टियर हैं जो Tata Play Binge के साथ आते हैं। कई प्लान 59 रुपये से शुरू होकर 299 रुपये प्रति माह तक हैं। टाटा प्ले बिंज अभी भारत में सर्वश्रेष्ठ ओटीटी बंडल सब्सक्रिप्शन में से एक है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें