भारत में सबसे ज्यादा युवाओं का निकनेम है 'सोनू', देखें टॉप लिस्ट में आपका नाम है या नहीं?
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप Snapchat की ओर से एक सर्वे किया गया है, जिसमें भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले निकनेम्स सामने आए हैं। देश में सबसे ज्यादा सोनू निकनेम इस्तेमाल किया जाता है।
आपके आसपास ऐसे ढेरों लोग होंगे, जिन्हें आप उनके नाम से नहीं बुलाते। किसी को प्यार से तो किसी को मजाक में उसके निकनेम के जरिए बुलाया जाता है और सबके अलग-अलग निकनेम होते हैं। अब लोकप्रिय चैटिंग ऐप Snapchat की ओर से नया डाटा शेयर किया गया है और बताया गया है कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले निकनेम्स कौन से हैं।
स्नैपचैट की ओर से किए गए सर्वे में सामने आया है कि करीब 96 प्रतिशत भारतीयों ने जिंदगी में कभी ना कभी निकनेम्स इस्तेमाल किए हैं। स्नैपचैट ने YouGov प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर यह सर्वे किया है और सामने आया है कि देश में निकनेम्स रखने का ट्रेंड हमारी सोच से भी कहीं आगे है। ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जिनके दोस्त या घर वाले उन्हें नाम से नहीं बुलाना चाहते और निकनेम रख देते हैं।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं ये निकनेम
स्टडी में पता चला है कि भारत में पांच सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले निकनेम सोनू, बाबू, छोटू, अन्नू और चिंटू हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो उत्तर भारत में गोलू और सनी खूब इस्तेमाल होते हीं। वहीं, दक्षिण भारत में अम्मू और माचा लोकप्रिय निकनेम हैं। पूर्वी भारत के लोग शोना और मिष्टी नाम इस्तेमाल करते हैं। वहीं, पश्चिमी राज्यों में पिंकी और दादा नाम खूब इस्तेमाल होते हैं।
ज्यादातर यूजर्स को ऐसे मिले उनके नाम
सर्वे का हिस्सा बनने वाले करीब 60 पर्सेंट लोगों ने कहा कि उन्हें बचपन में या स्कूल के दौरान उनके निकनेम मिले। वहीं, साल 1996 से साल 2010 के बीच पैदा हुए लोगों में से ज्यादातर अपने निकनेम्स को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा कई यूजर्स अपने निकनेम को पासवर्ड की तरह भी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन्हें याद रखना आसान है।
निकनेम वाले AR लेंस लेकर आया स्नैपचैट
लोगों में निकनेम्स की लोकप्रियता को देखते हुए स्नैपचैट ऐप ने इसे और भी मजेदार बनाने का फैसला किया है और ऐप में नए AR लेंस आ रहा है। दो नए ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) लेंसेज ऐप में शामिल किए जा रहे हैं। इनके नाम 'India's Top Nicknames' और 'My Nickname' रखे गए हैं। इनकी मदद से यूजर्स अपने मजेदार निकनेम्स तैयार कर पाएंगे और उन्हें दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।