घर बैठे Driving License में चेंज करें पता; न एजेंट का टेंशन, न हजारों का खर्चा Simple Steps To Change Address on Driving License Online By Sitting At Home - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Simple Steps To Change Address on Driving License Online By Sitting At Home - Tech news hindi

घर बैठे Driving License में चेंज करें पता; न एजेंट का टेंशन, न हजारों का खर्चा

Driving License: अब आप बिना किसी एजेंट की मदद लिए घर बैठे खुद ही ड्राइविंग लाइसेंस में नया पता अपडेट कर सकते हैं। नीचे हमने स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस समझाया है। तस्वीरों के जरिए समझें प्रोसेस

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Sep 2022 05:29 PM
share Share
Follow Us on
घर बैठे Driving License में चेंज करें पता; न एजेंट का टेंशन, न हजारों का खर्चा

ड्राइविंग लाइसेंस भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जो वाहन चलाते हैं, चाहे वह दोपहिया, चार पहिया या यहां तक ​​कि एक इलेक्ट्रिक वाहन हो। इसमें न केवल आपका पता होता है बल्कि यह उन वाहनों की कैटेगरी का भी उल्लेख होता है, जिन्हें आप चलाने के लिए पात्र हैं। यदि आप हाल ही में एक नए शहर में चले गए हैं और आपका पता बदल गया है, तो यह जरूरी है कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में भी नया पता अपडेट करवा लें। पता अपडेट करने के दो तरीकें हैं- पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन स्थानीय आरटीओ ऑफिस में जाकर।

अब बिना किसी एजेंट की मदद लिए खुद घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस में नया पता अपडेट कर सकते हैं। आज हम आपको ऑनलाइन पता चेंज करने का सबसे सिंपल तरीका बता रहा हैं। नीचे हमने स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस समझाया है।

ड्राइविंग लाइसेंस पर पता बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज
ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करवाना है, तो प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। नीचे देखें आवश्यक दस्तावेजों की पूरी लिस्ट:

1. फॉर्म 33 में एप्लिकेशन
2. सर्टिफिकेशन ऑफ रजिस्ट्रेशन (वाहन का RC)
3. नए पते का प्रमाण
4. वैलिड इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
5. पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट
6. स्मार्ट कार्ड फीस
7. फाइनेंसर से NOC (Hypothecation के मामले में)
8. पैन कार्ड या फॉर्म 60 और फॉर्म 61 (जैसा लागू हो) की अटेस्टेड कॉपी
9. चेसिस और इंजन पेंसिल प्रिंट
10. मालिक की हस्ताक्षर पहचान

ड्राइविंग लाइसेंस पर पता ऑनलाइन कैसे बदलें:

स्टेप 1: Parivahan Sarathi की आधिकारिक वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिखाई देने वाले ड्रॉपडाउन मेनू से अपनी वर्तमान राज्य को चुनें।

स्टेप 3: इसके बाद कई सारी सर्विसेस का एक पेज दिखाई देखा। यहां Apply for Change of Address ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपको एप्लिकेशन सबमिशन पेज दिखाई देगा। यहां निर्देशों को पढ़ने के बाद नीचे दिए Continue बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद, नया पेज खुलेगा। यहां अपना DL नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरें।

स्टेप 6: अब Get DL Details पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अगले पेज पर आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन जानकारी दिखाई जाएंगी। Yes का चयन करके डिटेल्स कंफर्म करें।

स्टेप 8: अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस की कैटेगरी का चयन करें और संबंधित आरटीओ को ऑटो-पिक करने के लिए अपने वर्तमान पते का पिनकोड दर्ज करें।

स्टेप 9: इसके बाद Continue पर क्लिक करें

स्टेप 10: जानकारी एडिट करने के लिए पेज खुल जाएगा। अपना नया पता और कैप्चा दर्ज करें, और Continue बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 11: एप्लिकेशन नंबर का एक प्रिंट लें।

स्टेप 12: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।

स्टेप 13: फ्यूचर रिफरेंस के लिए सक्सेसफुल पेमेंट के बाद Print Receipt ऑप्शन पर क्लिक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।