वीडियो बनाने के बदले पैसे देगी यह ऐप, आपके पास भी कमाई का मौका
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Chingari की ओर से नए मॉनिटाइजेशन प्रोग्राम की घोषणा की गई है, जिसकी मदद से यूजर्स और क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलेगा और वे सीधे अपनी कमाई बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

भारत में TikTok बैन होने के बाद ढेरों देसी शॉर्ट वीडियो ऐप्स लोकप्रिय हुईं और उनमें से एक Chingari अब वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स को कमाई का मौका देने जा रही है। कंपनी ने सोमवार को नए मॉनिटाइजेशन प्लान की घोषणा की, जिसके साथ इसके यूजर्स और क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म पर उनके कंटेंट के जरिए कमाई शुरू कर पाएंगे और उन्हें भुगतान किया जाएगा।
नए बदलाव के तौर पर चिंगारी ऐप तीन सब्सक्रिप्शन प्लान्स लेकर आई है और यूजर्स को इसके Gari माइनिंग प्रोग्राम का फायदा मिलेगा। डेली, वीकली और मंथली बेसिस पर लाए गए इन प्लान्स के साथ क्रिएटर्स ऐक्टिव सब्सक्रिप्शन पूरा होते ही अपनी कमाई अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। इन प्लान्स को अलग-अलग कीमत पर उतारा गया है।
इतनी रखी गई है प्लान्स की कीमत
ऐप की ओर से तीन सब्सक्रिप्शन प्लान्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें से डेली प्लान की कीमत 20 रुपये, वीकली प्लान की कीमत 100 रुपये और मंथली प्लान की कीमत 300 रुपये रखी गई है। इस प्लेटफॉर्म की ओर से पहले ही क्रिप्टो माइनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया गया था और अब क्रिएटर्स को कमाई का नया विकल्प मिल जाएगा। अब तक क्रिएटर्स को इस प्रोग्राम के तहत रिवॉर्ड्स दिए जाते थे।
क्रिप्टो टोकन्स में दिए जाते हैं रिवॉर्ड्स
चिंगारी शॉर्ट वीडियो ऐप की ओर से चलाए जा रहे Gari Mining Program के तहत यूजर्स और क्रिएटर्स को नेटिव क्रिप्टो टोकन GARI में रिवॉर्ड्स मिलते थे। ये रिवॉर्ड्स यूजर्स को वीडियो देखने, अपलोड करने, लाइक करने या शेयर करने पर दिए जाते थे। इन्हें ट्रेड करते हुए बाद में क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में ट्रांसफर किया जा सकता था और इनकी वैल्यू का फायदा मिलता था।
मौजूदा क्रिप्टो रिवॉर्ड्स का फायदा तो क्रिएटर्स को मिलेगा ही, साथ ही वे नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स के साथ सीधे रुपये में कमाई कर सकेंगे। इस कमाई को ऐक्टिव सब्सक्रिप्शन पीरियड के दौरान सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकेगा और नए मॉनिटाइजेशन प्रोग्राम का फायदा उठाना कहीं ज्यादा आसान है। शॉर्ट वीडियो ऐप की कोशिश इस तरह नए क्रिएटर्स और यूजर्स को आकर्षित करने की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।