संचार साथी पोर्टल लॉन्च: घर बैठे ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे चोरी हुआ फोन
दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi portal) को लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए लोग अब पूरे भारत में अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे।
आपका फोन गुम हो गया या चोरी हो गया है, तो अब टेंशन मत लीजिए। अब आप घर बैठे अपने गुम हुए फोन को न सिर्फ ब्लॉक कर सकेंगे बल्कि उसे ट्रैक भी कर सकेंगे। दरअसल, लोगों की सुविधा के लिए दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi portal) को लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए लोग अब पूरे भारत में अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संचार साथी पोर्टल के जरिए आप डिवाइस को खरीदने से पहले उसे ब्लॉक, ट्रैक और उसका वेरिफिकेशन भी कर सकेंगे।
वैष्णव ने कहा "संचार साथी पोर्टल का पहला चरण CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) है। यदि आप अपना मोबाइल फोन खो देते हैं, तो आप इस पोर्टल पर जा सकते हैं। आपको बस कुछ आइडेंटिटी वेरिफिकेशन से गुजरना होगा और इसके तुरंत बाद पोर्टल लॉ एजेंसी और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के साथ बातचीत करेगा और खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करेगा।"
पुराना फोन खरीदने से पहले वेरिफिकेशन कर सकेंगे
पोर्टल पर 'नो योर मोबाइल' की भी सुविधा है, जो यूजर को पुराना फोन खरीदने से पहले उसका वेरिफिकेशन कर सकेंगे, यानी यह चेक कर सकेंगे कि फोन सही है या नहीं या फोन चोरी का तो नहीं है या किसी अपराधम में इसका इस्तेमाल तो नहीं किया गया।
चेक कर सकेंगे यूजर के नाम पर कितने मोबाइल नंबर
संचार साथी पोर्टल पर TAFCOP की सुविधा भी है, जिससे लोगों को यह पता लगाने में मदद मिलती है कि क्या उनकी अनुमति या जानकारी के बिना उनके नाम पर अन्य मोबाइल नंबर काम कर रहे हैं। साथ ही यह क्लोन किए गए फोन के इस्तेमाल पर भी लगाम लगाएगा। संचार साथी के फीचर्स को सी-डॉट द्वारा डेवलप किया गया है।
फोन क्लोनिंग पर लगेगी लगाम
सरकार ने भारत में मोबाइल डिवाइसेस की बिक्री से पहले आईएमईआई का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है, जो मोबाइल डिवाइसेस की 15 अंकों की यूनिक पहचान संख्या होती है। मोबाइल नेटवर्क के पास स्वीकृत IMEI नंबरों की लिस्ट तक पहुंच होगी जो उनके नेटवर्क पर किसी भी अनधिकृत मोबाइल फोन के प्रवेश की जांच करेगा।
टेलीकॉम ऑपरेटरों और CEIR सिस्टम के पास डिवाइस के IMEI नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर में विजिबिलिटी होगी और CEIR के माध्यम से आपके खोए या चोरी हुए मोबाइलों को ट्रैक करने के लिए कुछ राज्यों में जानकारी का उपयोग किया जा रहा है।
दरअसल, अपराधी मोबाइल फोन चोरी करने के बाद डिवाइस का आईएमईआई नंबर बदल देते हैं जो ऐसे हैंडसेट को ट्रैक करने और ब्लॉक करने से रोकता है। ऐसे में CEIR विभिन्न डेटाबेस की मदद से किसी भी क्लोन किए गए मोबाइल फोन को नेटवर्क पर ब्लॉक कर सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।