2023 में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के स्मार्टफोन, देखें लिस्ट में आपका फोन कौनसे नंबर पर Samsung was the bestselling smartphone brand in India in 2023 Apple Crosses 10 Million Mark - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung was the bestselling smartphone brand in India in 2023 Apple Crosses 10 Million Mark - Tech news hindi

2023 में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के स्मार्टफोन, देखें लिस्ट में आपका फोन कौनसे नंबर पर

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। सैमसंग पूरे 2023 में नंबर टॉप पर रहा - हालाँकि Xiaomi ने चौथी तिमाही में टॉप पोजीशन हासिल की।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on
2023 में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के स्मार्टफोन, देखें लिस्ट में आपका फोन कौनसे नंबर पर

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। लेकिन स्मार्टफोन मार्केट में 2023 में ग्रोथ स्थिर रही है। हालांकि, चौथी तिमाही में कुछ अच्छी खबर आई स्मार्टफोन शिपमेंट में साल-दर-साल 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

सैमसंग पूरे 2023 में नंबर टॉप पर रहा - हालाँकि Xiaomi ने चौथी तिमाही में टॉप पोजीशन हासिल की। लेकिन Xiaomi 2023 में तीसरे पोजीशन पर खिसक गया। वहीं वीवो 2023 में दूसरे नंबर पर रहा है।काउंटरप्वाइंट के अनुसार, सैमसंग ने की ये ग्रोथ उसकी A सीरीज की बढ़िया परफॉरमेंस, ऑफ़लाइन मोड में तगड़ी  मार्केटिंग और प्रीमियम सेगमेंट में ध्यान केंद्रित करने के कारण आई है।

 

 

2023 में वीवो 17% की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा। Xiaomi 2023 में तीसरे स्थान पर खिसक गया, लेकिन किफायती सेगमेंट में 5G फोन को लॉन्च करने के कारण 2023 की चौथी तिमाही में शाओमी टॉप पर आ गया। वहीं वनप्लस, गूगल, लावा, मोटोरोला और ट्रांसन जैसे ब्रांडों ने 2023 में महत्वपूर्ण ग्रोथ देखी।

 

2024 में 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर जाएंगे फोल्डेबल फोन 
काउंटरप्वाइंट को उम्मीद है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट में भी अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे क्योंकि अधिक कंपनियां फोल्डेबल डिवाइस लेकर आ रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारा मानना ​​है कि फोल्डेबल शिपमेंट 2024 में 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर जाएगा।

 

2023 में Apple का शिपमेंट भी बढ़ा

2023 में Apple भी एक बड़ा विजेता रहा, जिसके भारत शिपमेंट ने 10 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया। इसके अलावा, काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल ने एक कैलेंडर वर्ष में पहली बार रेवन्यू में टॉप पोजीशन  हासिल की है और इसके लेटेस्ट और पुराने दोनों आईफोन की मांग के कारण सेल बढ़ रही है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।