Republic Day पर सस्ते हो गए स्मार्टफोन, इन 5G मॉडल्स पर मिल रही है सबसे बड़ी छूट samsung to oneplus these smartphones got cheaper this republic day on amazon - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung to oneplus these smartphones got cheaper this republic day on amazon - Tech news hindi

Republic Day पर सस्ते हो गए स्मार्टफोन, इन 5G मॉडल्स पर मिल रही है सबसे बड़ी छूट

गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ढेरों स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। खास सेल में OnePlus से लेकर Samsung तक के फ्लैगशिप फोन सस्ते मिल रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on
Republic Day पर सस्ते हो गए स्मार्टफोन, इन 5G मॉडल्स पर मिल रही है सबसे बड़ी छूट

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर बीते दिनों Great Republic Day Sale का आयोजन किया गया था। वहीं आज गणतंत्र दिवस के मौके पर प्लेटफॉर्म  Celebrating Our Heroes टैगलाइन के साथ ढेरों स्मार्टफोन्स सस्ते हो गए हैं। खास सेल के दौरान ग्राहकों को OnePlus से लेकर Samsung और अन्य प्रीमियम  ब्रैंड्स के फोन बड़ी  छूट पर  खरीदने का मौका मिलेगा। हम बैंक ऑफर्स के साथ मिलने वाले इफेक्टिव प्राइस के साथ डिवाइसेज की  लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। 

OnePlus 12
वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बीते दिनों Qualcomm के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन 64,999 रुपये के बजाय  62,999 रुपये के  इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है। 

Redmi 13C 
शाओमी रेडमी लाइनअप का यह स्मार्टफोन 50MP AI ट्रिपल कैमरा के साथ आता है  और इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन  को 8,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है।  

Realme Narzo 60x
अमेजन सेल के दौरान 14,999 रुपये  MRP वाला यह फोन 10,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा  जा सकता है। इस डिवाइस  में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।  

iQOO 12
पावरफुल गेमिंग और हाई-एंड  परफॉर्मेंस वाला  फोन खरीदना चाहते हैं तो iQOO 12 अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।  इसमें 120W FlashCharge सपोर्ट के अलावा Super Computing chip Q1 दिया गया है। फोन  59,999 रुपये के बजाय 49,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है।

Samsung Galaxy S24
सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया है और इसमें लाइव ट्रांसलेट से लेकर सर्कल टू सर्च जैसे ढेरों AI फीचर्स दिए गए हैं। पावरफुल कैमरा वाले फोन को बैंक और कूपन ऑफर्स के साथ  79,999 रुपये के बजाय  71,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। 

itel A70
बजट सेगमेंट में दमदार स्मार्टफोन चाहिए तो 9,999 रुपये के बजाय itel A70 को 6,799 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस फोन में  6.6  इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है और 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी  गई  है। 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
पावरफुल 108MP ट्रिपल कैमरा के  साथ आने वाले  इस फोन  को 19,999 रुपये के बजाय बैंक और कूपन ऑफर्स के साथ 17,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। फोन की 5000mAh बैटरी को  67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।  

Redmi 12 5G
बजट प्राइस पर दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन वाले फोन की तलाश है तो Redmi 12 5G को 15,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।