Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy tab active 5 tablet design and all specifications leaked ahead of launch - Tech news hindi

आ रहा Samsung का सबसे रफ-एंड-टफ Tablet, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल

Samsung अपने तगड़े टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy Tab Active 5 की, जिसे एक रग्ड टैबलेट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। क्या होगा खास, डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Jan 2024 07:23 AM
share Share

Samsung अपने तगड़े टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy Tab Active 5 की, जिसे एक रग्ड टैबलेट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। टैबलेट को अब तक एफसीसी, ब्लूटूथ एसआईजी और सेफ्टीकोरिया जैसी अलग-अलग सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है। लेटेस्ट लीक में, गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 के डिटेल स्पेसिफिकेशन और प्रोडक्ट रेंडर सामने आए हैं।

सामने आए सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 के रेंडर और स्पेसिफिकेशन
एमएसपावरयूजर के लोगों ने सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 के रेंडर और डिटेल स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। जिससे लॉन्च से पहले ही अपकमिंग टैबलेट के लगभग भी खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। 

अपकमिंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 में चारों तरफ बड़े बेजल्स हैं और ऐसा डिजाइन है जो ड्यूरेबिलिटी को दर्शाता है। पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में टैबलेट को चिन पर तीन फिजिकल नेविगेशन बटन के साथ दिखाया गया है। बैक पैनल पर सैमसंग की ब्रांडिंग है और यह दमदार लुक देता है।

टैबलेट को एस पेन स्टाइलस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ दिखाया गया है। इसके किनारे पर एक कस्टमाइजेबल येलो कलर का एक्टिव बटन भी है। इस खास बटन को किसी की स्पेसिफिक फंक्शन परफॉर्म करने के लिए कस्टमाइज्ड किया जा सकता है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को इस कस्टमाइजेबल बटन के ऊपर रखा जाएगा।

गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 8-इंच टीएफटी एलसीडी पैनल होने की उम्मीद है। इसमें ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810G रेटिंग और डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग है। इसमें IP68-रेटेड एस पेन और इनबॉक्स प्रोटेक्टिव कवर के साथ 1.2m एंटी-शॉक प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

टैबलेट में Exynos 1380 प्रोसेसर और डुअल सिम/सिंगल-सिम वेरिएंट होगा। बताया गया है कि इसका वजन 433 ग्राम है और डाइमेंशन 126.8x213.8x10.1 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख