घर में लें थिएटर का मजा! इस एक डिवाइस से मिलेगी 30-100 इंच तक की TV स्क्रीन, कीमत बस इतनी
अगर आप घर में थिएटर का मजा लेना चाहते हैं, तो सैमसंग ने एक धांसू डिवाइस लॉन्च कर दिया है। दरअसल, सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना नया प्रीमियम पोर्टेबल प्रोजेक्टर लॉन्च किया है। कंपनी ने हाल ही में
अगर आप घर में थिएटर का मजा लेना चाहते हैं, तो सैमसंग ने एक धांसू डिवाइस लॉन्च कर दिया है। दरअसल, सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना नया प्रीमियम पोर्टेबल प्रोजेक्टर लॉन्च किया है। कंपनी ने हाल ही में फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर को पेश किया था जो इस महीने की शुरुआत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध था और अब ये फाइनली बिक्री के लिए उपलब्ध है।
30 इंच से 100 इंच के बीच प्रोजेक्टिंग करने में सक्षम
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने पहली बार जनवरी में CES 2022 के दौरान फ्रीस्टाइल पोर्टेबल प्रोजेक्टर को पेश किया था। हालांकि, यह केवल एक साधारण प्रोजेक्टर नहीं है, बल्कि यह एक स्मार्ट स्पीकर या एक एम्बिएंट लाइटनिंग डिवाइस के रूप में भी काम करता है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को मिलेनियल्स और युवाओं को टारगेट करने के लिए डिजाइन किया है, जो एक प्रोजेक्टर चाहते हैं जिसे चलते-फिरते इस्तेमाल किया जा सके और जिससे कई सारे काम किए जा सकें। सैमसंग फ्रीस्टाइल 30 इंच से 100 इंच के बीच प्रोजेक्टिंग करने में सक्षम है।
खूबियां एक से बढ़कर एक
इसके अलावा, इसके क्राडेल डिजाइन और 180 डिग्री रोटेशन सपोर्ट के बदौलत इसके व्यूइंग एंगल को भी एडजस्ट किया जा सकता है। इसका वजन सिर्फ 800 ग्राम है, इसलिए यह काफी हल्का और कहीं भी ले जाने में आसान है। यूजर इसे फर्श, टेबल, दीवारों या छत पर भी रख सकते हैं। खास बात यह है दीवार के रंग के आधार पर प्रोजेक्शन को भी ऑप्टिमाइज कर सकता है, जहां ये फोटो/वीडियो को प्रोजेक्ट कर रहा है, यदि कोई व्हाइट बैकग्राउंड उपलब्ध नहीं है तो। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए डिवाइस ऑटो कीस्टोन, ऑटो लेवलिंग और ऑटोफोकस फीचर्स से भी लैस है। फ्रीस्टाइल ओटीटी ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, हुलु और अन्य के लिए भी सपोर्ट के साथ आता है। यह स्क्रीन मिररिंग को सपोर्ट करता है और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है।
आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं
इसमें बिल्ट इन स्पीकर के साथ ओमनीडायरेक्शनल 360 डिग्री साउंड प्रदान करता है। इसके ट्रांसलूसेंट लेंस कैप की बदौलत डिवाइस को प्रिज्म लाइटिंग इफेक्ट के साथ एम्बिएंट लाइट में भी बदला जा सकता है। यह सैमसंग बिक्सबी और अमेजन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स में एयरप्ले 2 सपोर्ट, एक माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, 1920x1080p नेटिव रेजोल्यूशन, एचडीआर 10 सपोर्ट, और एक ऑप्शनल वाटरप्रूफ और स्क्रैच फ्री केस शामिल है।
भारत में इतनी है कीमत
यह अमेजन और कंपनी के रिटेल स्टोर पर 84,990 INR (लगभग 1,121 अमेरिकी डॉलर) की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन कुछ बैंक छूट भी दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।