भूल जाओगे TV! Samsung लाया छोटू डिवाइस, घर पर बनाएगा 30 से 100 इंच की स्क्रीन
Samsung Freestyle Gen 2 Projector: Samsung ने एक छोटू डिवाइस लॉन्च किया है, जो स्मार्ट टीवी खरीदने का झंझट खत्म कर देगा। इस डिवाइस से आप कहीं भी 30 इंच से 100 इंच तक की स्क्रीन बना सकेंगे।
Samsung ने एक छोटू डिवाइस लॉन्च किया है, जो स्मार्ट टीवी खरीदने का झंझट खत्म कर देगा। इस डिवाइस से आप कहीं भी 30 इंच से 100 इंच तक की स्क्रीन बना सकेंगे। दरअसल, Samsung ने अपना नया Freestyle Gen 2 पोर्टेबल प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पिछले साल लॉन्च हुए फ्रीस्टाइल पोर्टेबल प्रोजेक्टर के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है। नया मॉडल कई सारे इम्प्रूवमेंट्स के साथ आता है और इससे आप किसी भी दीवार या छत को बड़ी स्क्रीन में बदल सकते हैं। कितनी है इस छोटू डिवाइस की कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं...
बिना कंसोल खेल सकेंगे 3000 से ज्यादा गेम्स
सैमसंग ने गेमिंग हब के साथ जेन 2 फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर लॉन्च किया। इसका मतलब यह है कि अब आप कंसोल के बिना Xbox और अन्य पार्टनर्स ब्रांड्स से अपने पसंदीदा टाइटल गेम खेल सकते हैं। पोर्टेबल प्रोजेक्टर होने के कारण, खरीदार इसे एक्सटरनल बैटरी केस के साथ भी जोड़ सकते हैं, जिसे अलग से बेचा जाता है। इससे आप चलते-फिरते प्रोजेक्टर का उपयोग कर सकेंगे। फ्रीस्टाइल जेन 2 एनवीडिया जीफोर्स नाउ और एक्सबॉक्स जैसे स्ट्रीमिंग पार्टनर्स के 3,000 से अधिक गेम के सपोर्ट के साथ आता है।
100 इंच तक स्क्रीन और 5W का साउंड
यह YouTube, Spotify और Twitch जैसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को भी सपोर्ट करता है। मतलब, यूजर्स गेमिंग के दौरान अन्य फीचर्स का भी एक्सेस कर सकते हैं। प्रोजेक्टर फुल एचडी रिजॉल्यूशन (1920x1080 पिक्सेल) पर 30 से 100 इंच साइज में कंटेंट आउटपुट करता है और HDR10+, क्रिस्टल पिक्चर इंजन और बहुत कुछ का सपोर्ट करता है। ऑडियो के लिए इसमें 5W का स्पीकर है जो 360-डिग्री साउंड प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.2 जैसे वायरलेस ऑप्शन शामिल हैं। यह सैमसंग टीवी प्लस के साथ टाइजेन ओएस पर भी चलता है और अमेजन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है।
कीमत और उपलब्धता
Samsung Freestyle Gen 2 with Gaming Hub प्रोजेक्टर को 799.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 66,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेलर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। विशेष रूप से, कंपनी की वेबसाइट से 30 अगस्त तक डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वाले खरीदारों को मुफ्त IP55 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट 59.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 5 हजार रुपये) मुफ्त मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।