Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung filed patent for galaxy smartwatch with projector check how its work - Tech news hindi

सैमसंग बना रहा प्रोजेक्टर वाली स्मार्टवॉच, कलाई पर दिखाएगी फोटो-वीडियो; डिटेल

सैमसंग एक प्रोजेक्टर वाली स्मार्टवॉच पर काम कर रहा है। एक नए पेटेंट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी वॉच भविष्य में एक इंटीग्रेटेड प्रोजेक्टर के साथ आ सकती है। आप भी पढ़ें ये रिपोर्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Feb 2023 08:45 PM
share Share

सैमसंग एक प्रोजेक्टर वाली स्मार्टवॉच पर काम कर रहा है। एक नए पेटेंट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी वॉच भविष्य में एक इंटीग्रेटेड प्रोजेक्टर के साथ आ सकती है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने कथित तौर पर प्रोजेक्शन डिस्प्ले के साथ वियरेबल के लिए एक पेटेंट फाइल किया है जो मेन स्क्रीन को बगल की सतह पर मिरर कर सकता है या एडिशनल डिटेल्स प्रदर्शित कर सकता है। प्रस्तावित फीचर यूजर्स को विभिन्न मैसेजिंग ऐप्स के माध्यम से मिले वीडियो देखने की अनुमति दे सकती है। लीक हुए पेटेंट से यह भी हिंट मिलता है कि आने वाली गैलेक्सी वॉच अलग-अलग एंगल्स पर इमेजरी को सतह पर प्रसारित करने के लिए अलग-अलग लेंस और एलईडी से लैस होगी।

वियरेबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच पर एक इनबिल्ट प्रोजेक्टर लैस करने के लिए एक पेटेंट फाइल किया है जो हाथ पर जानकारी देने में सक्षम है। पेटेंट एक ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताता है जिसमें "हाउसिंग के एक तरफ एक प्रोजेक्शन डिस्प्ले और हाउसिंग से सटे एक डिस्प्ले एरिया पर जानकारी प्रदर्शित करने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है"। यह मेन स्क्रीन को मिरर कर सकता है या अधिक डिटेल्स दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

रिपोर्ट में पेटेंट के हवाले से कहा गया है, "यह वियरेबल शरीर के एक हिस्से पर डिस्प्ले मॉड्यूल के डिस्प्ले एरिया से बड़े डिस्प्ले एरिया में कंटेंट दिखाएगा।" प्रोजेक्शन डिस्प्ले ऐसी जानकारी दिखा सकता है जो डिस्प्ले मॉड्यूल पर प्रदर्शित जानकारी से अलग है। इसमें एक स्टिल इमेज और एक मूविंग इमेज जैसे ब्रॉडकास्ट कंटेंट और मल्टीमीडिया कंटेंट शामिल हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, पेटेंट स्कीमैटिक्स प्रोजेक्शन को संभालने के लिए दो पंक्तियों में संरेखित लेंस और एलईडी का हिंट देता है। वे विभिन्न कोणों पर इमेजरी को सतह पर प्रसारित करने में सहायता कर सकते हैं। कंटेंट के अविकृत प्रदर्शन के लिए, यूजर्स को अपनी कलाई सीधी रखनी पड़ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह यूजर्स को मैसेजिंग ऐप के जरिए भेजे गए वीडियो देखने की अनुमति दे सकता है। साथ ही, यह वीडियो कॉलिंग की क्षमता प्रदान कर सकता है।

सैमसंग ने नए वियरेबल फीचर के बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। पेटेंट की गई तकनीकों का उपयोग केवल प्रोटोटाइपिंग के लिए किया जा सकता है और रिलीज से पहले इसमें बदलाव होने की उम्मीद है। ऐसी गैलेक्सी वॉच शायद बाजार में भी न आए।

 

(फोटो क्रेडिट- wareable)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें