Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़reliance jiofiber best plan with 100mbps speed - Tech news hindi

वाह! अब रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट, एक साल तक नेटफ्लिक्स और टीवी चैनल भी फ्री

हम बात कर रहे हैं जियो फाइबर के 899 और 1199 रुपये वाले प्लान की। हम आज इन प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के बारे में आपको बताने वाले हैं। इन दोनों प्लान में कंपनियां 100Mbps की स्पीड ऑफर कर रही है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Oct 2023 12:49 PM
share Share
Follow Us on

हाई-स्पीड इंटरनेट और खूब सारा डेटा चाहिए, तो रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) के पास आपके लिए दो जबर्दस्त प्लान हैं। हम बात कर रहे हैं जियो फाइबर के 899 और 1199 रुपये वाले प्लान की। हम आज इन प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के बारे में आपको बताने वाले हैं। इन दोनों प्लान में कंपनियां 100Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। सबसे खास बात है कि इन प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव के साथ कई ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। चलिए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में। 

जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 10,788 रुपये और जीएसटी देना होगा। प्लान को अगर आप एक साल के लिए सब्सक्राइब कराएंगे, तो आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 100Mbps की अपलोड और डाउलोड स्पीड मिलेगी। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। प्लान में कंपनी 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट भी दे रही है। यह प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा के साथ कई ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस देता है। 

यह भी पढ़ें: iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भारी छूट, चौंका देगी iPhone 13 की कीमत

जियो फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको जीएसटी के साथ 14388 रुपये चुकाने होंगे। यह प्लान 100Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। इस प्लान में आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। कंपनी इस प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी ऑफर कर रही है। यह प्लान आपको फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट भी देता है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो यह प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा के साथ कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन देता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें