Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी को मिले निधास ट्रॉफी के डिजिटल राइट्स
Reliance Jio के लाइव टेलीविजन एप जियो टीवी (Jio tv) को निधास ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के भारत में डिजिटल प्रसारण के अधिकार मिल गए हैं। कंपनी पिछले महीने शीतकालीन ओलंपिक खेल...
Reliance Jio के लाइव टेलीविजन एप जियो टीवी (Jio tv) को निधास ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के भारत में डिजिटल प्रसारण के अधिकार मिल गए हैं।
कंपनी पिछले महीने शीतकालीन ओलंपिक खेल प्योंगचांग-2018 के भी देशभर में डिजिटल प्रसारण के अधिकार प्राप्त करने में सफल रही थी।
कंपनी ने एक बयान में बताया, 'हाल के हफ्तों में भारतीय डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए दो वैश्विक खेल कार्यक्रम शीतकालीन ओलंपिक 2018 और ईएफएल कप (कराबाओ कप फाइनल) पेश करने के बाद हमने निधास ट्रॉफी टी20 क्रिकेट श्रृंखला के भारत में डिजिटल प्रसारण के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली यह श्रृंखला कल से कोलंबो में शुरु हो रही है और 18 मार्च तक चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।