Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़reliance jio new year offer on this annual plan giving 24 days of extra validity - Tech news hindi

Jio ने कराई 44 करोड़ यूजर्स की मौज, 389 दिन बाद कराना होगा मोबाइल रिचार्ज, 5G डेटा फ्री

न्यू ईयर ऑफर में इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर यूजर्स को 24 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। इससे इस प्लान की टोटल वैलिडिटी टोटल 389 दिन की हो जाती है। प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Dec 2023 09:55 AM
share Share

जियो के करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी नए साल को यूजर्स के साथ सेलिब्रेट करने के लिए धमाकेदार न्यू ईयर ऑफर लाई है। यह ऑफर 365 दिन की वैलिडिटी वाले 2999 रुपये के प्लान के साथ दिया जा रहा है। न्यू ईयर ऑफर में इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर यूजर्स को 24 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। इससे इस प्लान की टोटल वैलिडिटी टोटल 389 दिन की हो जाती है। इस हिसाब से प्लान को यूज करने का डेली कॉस्ट 7.70  रुपये हो जाता है। 

कंपनी इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। यह प्लान देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। इसमें आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में कंपनी जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। 

सोनी लिव और जी5 वाला ऐनुअल प्लान
कंपनी के इस प्लान की कीमत 3662 रुपये है। इसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में कंपनी हर दिन 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। एलिजिबल यूजर्स को प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा बेनिफिट भी मिलेगा। यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। प्लान में आपको सोनी लिव, जी5 के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

जियो का 14 ओटीटी वाला ऐनुअलप्लान
जियो का 4498 रुपये वाला प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी देता है। इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा समेत 14 ओटीटी ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें