Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Reliance Jio most affordable Rs 399 Postpaid Plan get rollover Data Benefit unlimited calling and Others Detailed

Reliance Jio का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान, 75GB डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ मिलती हैं ये खास सुविधाएं

Jio ने प्रीपेड सेगमेंट में अपनी धाक ज़माने के बाद इस साल पोस्टपेड सेगमेंट में भी अपने कई प्लान लॉन्च किए हैं। पोस्टपेड यूजर्स को लुभाने के लिए जियो ने Jio Postpaid Plus सर्विस लॉन्च की है। जियो...

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान , नई दिल्लीThu, 31 Dec 2020 09:56 AM
share Share

Jio ने प्रीपेड सेगमेंट में अपनी धाक ज़माने के बाद इस साल पोस्टपेड सेगमेंट में भी अपने कई प्लान लॉन्च किए हैं। पोस्टपेड यूजर्स को लुभाने के लिए जियो ने Jio Postpaid Plus सर्विस लॉन्च की है। जियो ने इस सर्विस के तहत 5 नए प्लान पेश किए। इनकी कीमत 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1499 रुपये है। इन सभी प्लान्स की खास बात है कि इनके साथ OTT प्लैटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। जियो के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में माना जाता है की ये सबसे अफॉर्डेबल प्लान है। तो चलिए आपको बताते हैं जियो के इस प्लान के फायदों के बारे में..

 

जियो का 399 रुपये वाला यह पोस्टपेड प्लस प्लान के बिल साइकल यानी 28 दिनों की वैलिडिटी रखता है। इस प्लान में जियो ग्राहकों को 75GB डेटा मिलता है। यह डेटा खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पैसा लिया जाता है। खास बात है कि इस प्लान में ग्राहकों को कंपनी 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा दे रही है। यानी एक महीने का बचा हुआ डेटा दूसरे महीने की डेटा लिमिट में ऐड कर दिया जाता है।

 

 

किसी भी नेटवर्क पर मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग 
कॉलिंग की बात करें तो जियो और दूसरे टेलिकॉम नेटवर्क पर अनलिमिटेड मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहक अनलिमिटेड एसएमएस का फायदा ले सकते हैं। जियो ऐप्स की सुविधा भी ग्राहकों को मुफ्त मिलती है। 

 

ये सब OTT सब्सक्राइबशन फ्री  
जियो के इस सबसे सस्ते जियो पोस्टपेड प्लस में ग्रहकों को नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है।

 

बता दें कि इस प्लान के लिए रिलायंस जियो नए यूजर्स से 500 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट ले रहा है। इसके अलावा नए ग्राहकों को JioPrime subscription benefits के लिए 99 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है। इन सब चार्जेज के बावजूद जियो का 399 रुपये का Jio पोस्टपेड प्लान सबसे अफोर्डेबल प्लान है, इसके साथ ही इस प्लान के साथ मिलने वाला OTT सब्सक्रिप्शन प्लान को और आकर्षक बना देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें