Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़reliance jio launch new rs 401 plan for jio airfiber users comes with 1000gb of data - Tech news hindi

ग्राहकों की मौज, अब 401 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा पूरे 1000GB डेटा, ये कंपनी लाई नया प्लान

Reliance Jio ने अपने Jio AirFiber ग्राहकों के लिए एक शानदान डेटा प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ग्राहकों के लिए 401 रुपये का प्लान लेकर आई है। इसमें ग्राहकों को 1TB यानी 1000GB डेटा मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Dec 2023 10:03 AM
share Share

Reliance Jio ने अपने AirFiber ग्राहकों के लिए एक शानदान प्लान लेकर आ गया है। बता,दें कि Jio AirFiber, जियो की 5G FWA (फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस) सर्विस है। कंपनी ने AirFiber ग्राहकों के लिए 401 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। लेकिन यह प्लान कोई रेगुलर ऑप्शन नहीं है। मतलब यह है कि अगर आप इसे लेना चाहते हैं, तो आपको पहले Jio AirFiber के रेगुलर प्लान (599 रुपये, 899 रुपये, 1199 रुपये) या Jio AirFiber Max प्लान (14,999 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये) से रिचार्ज करना होगा। ये सभी प्लान ग्राहकों के लिए उनके Jio AirFiber कनेक्शन को एक्टिव रखने के लिए हैं। हालांकि, 401 रुपये के प्लान के साथ आप नया कनेक्शन एक्टिवेट नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि 401 रुपये वाला प्लान सिर्फ डेटा बूस्टर प्लान है। चलिए डिटेल में बताते हैं रिलायंस जियो के नए 401 रुपये के प्लान के बारे में सबकुछ...

यह केवल डेटा बूस्टर प्लान है
रिलायंस जियो का Jio AirFiber 401 रुपये वाला प्लान डेटा बूस्टर है। यह 1TB डेटा के साथ आता है और सिंगल बिलिंग साइकिल के लिए वैलिड है। इसका मतलब यह है कि जैसे ही नए बिलिंग साइकिल के लिए आपका प्लान शुरू होगा, आपका डेटा बूस्टर प्लान समाप्त हो जाएगा और कोई भी अनयूज्ड डेटा (यदि कोई हो) तो लैप्स हो जाएगा। और अगर आपको अतिरिक्त डेटा की जरूरत है, तो आपको दोबारा डेटा बूस्टर प्लान से रिचार्ज कराना होगा।

वैसे ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें अतिरिक्त डेटा की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि प्लान में मिलने वाली FUP डेटा लिमिट 3.3TB प्रति माह है। 100 एमबीपीएस तक की स्पीड वाले प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को किसी अतिरिक्त डेटा की आवश्यकता नहीं होगी।

कैसे लें Jio AirFiber कनेक्शन
अब Jio AirFiber सर्विस भारत के 21 राज्यों के 494 शहरों/कस्बों में उपलब्ध है। उम्मीद है कि Jio 2023 के अंत से पहले अधिक शहरों में इस सर्विस को पहुंचा देगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने 2023 के भीतर अपना 5G रोलआउट पूरा करने का लक्ष्य रखा है। नया Jio AirFiber कनेक्शन बुक करने के लिए, आप जियो वेबसाइट के अंदर Jio AirFiber वेब पेज पर जा सकते हैं या फिर केवल 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, जिसके बाद कंपनी खुद आपसे संपर्क करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख