Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़reliance jio and vodafone idea offering up to 78gb free data with best ott benefits till one year - Tech news hindi

Jio और इस कंपनी के करोड़ों यूजर्स को 78GB तक ज्यादा डेटा फ्री, पूरे साल पसंदीदा OTT का भी मजा

रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया के सब्सक्राइबर के लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों कंपनियां अपने करोड़ों यूजर्स को 78GB तक फ्री डेटा दे रही हैं। इन प्लान की वैलिडिटी एक साल तक की है और इनमें OTT भी फ्री है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Feb 2024 10:30 AM
share Share

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। वहीं, अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) या वोडाफोन-आइडिया (Vi) के सब्सक्राइबर हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों कंपनियां अपने करोड़ों यूजर्स को 78GB तक फ्री डेटा दे रही हैं। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को इन प्लान में एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। जियो अपने प्लान में टोटल 14 ओटीटी ऐप्स ऑफर कर रहा है। 365 दिन की वैलिडिटी वाले इन प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन धांसू प्लान्स के बारे में।

जियो का 4498 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 78जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री दिया जा रहा है। एलिजिबिल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान 14 ओटीटी के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसमें सोनी लिव, प्राइम वीडियो मोबाइल औक जी5 के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार शामिल है। जियो के इस प्लान में आपको जियो सिनेमा प्रीमियम का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

वोडाफोन-आइडिया का 3099 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को फ्री में 50जीबी एक्स्ट्रा डेटा के साथ हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में मिलने वाले रेग्युलर बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको कंपनी रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। यह प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है। इनमें बिंज ऑल नाइट के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स शामिल है।

बिंज ऑल नाइट बेनिफिट बिना किसी एक्सट्रा चार्ज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। यह प्लान एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन और Vi Movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस देता है। कंपनी खास ऑफर में यह प्लान 75 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ दे रही है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको इस प्लान को Vi ऐप से सब्सक्राइब करना होगा। 

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें