Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Reliance Jio 499 rupees vs Jio 479 rupees plan comparison - Tech news hindi

Jio का सुपर बचत रिचार्ज, ₹20 कम में 56 दिन वैलिडिटी, मिलेगा 84GB डेटा

जियो के कुछ प्लान ऐसे हैं, जो कीमत में जरा सा अंतर रखते हैं, लेकिन वैलिडिटी में बड़ा फर्क है। जानते हैं एक ऐसे ही रिचार्ज के बारे में, जिसमें 20 रुपये कम देकर भी दोगुनी वैलिडिटी मिल जाएगी

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 July 2022 03:37 AM
share Share

रिलायंस जियो के पास अलग-अलग कीमत वाले ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। कीमत के हिसाब से इनमें वैलिडिटी भी अलग मिलती है। लेकिन कंपनी के कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जो कीमत में जरा सा अंतर रखते हैं, लेकिन उनमें वैलिडिटी का बड़ा फर्क आ जाता है। यहां हम आपको जियो के एक ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 20 रुपये कम देकर भी आपको दोगुनी वैलिडिटी मिल जाएगी। 

Jio का 499 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो का 499 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह आप कुल 56 जीबी डेटा का मजा ले सकते हैं। ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलते हैं। खास बात है कि प्लान में जियो ऐप्स के साथ 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। 

Jio का 479 रुपये का प्लान
यह जियो प्लान 56 दिनों तक चलता है। इसमें आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यानी कुल 84 जीबी डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलते हैं। प्लान में जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

₹20 कम में 56 दिन वैलिडिटी
अगर हम दोनों प्लान्स की तुलना करें तो आप देखेंगे कि 479 रुपये में आपको 20 रुपये कम देकर भी 56 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। वहीं 499 रुपये का प्लान 28 दिन ही ऑफर रहा है। कुल डेटा भी 479 रुपये में ज्यादा मिल रहा है। अगर आपको Disney+ Hotstar नहीं चाहिए तो 479 रुपये का प्लान ज्यादा बेहतर रह सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख