1 घंटे के अंदर 410000 लोगों ने खरीदा यह Xiaomi फोन, पहली ही सेल में बवाल
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की नई Redmi Note 13 Pro सीरीज ने पहली सेल में ही नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। पहली सेल शुरू होते ही 1 घंटे के अंदर इस लाइनअप के 4 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन यूनिट्स फटाफट बिक गए।

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का भारतीय और ग्लोबल मार्केट में बड़ा यूजरबेस है और इसकी Redmi Note सीरीज के स्मार्टफोन्स खूब पसंद किए जाते हैं। बीते दिनों कंपनी ने अपनी होम-कंट्री में Redmi Note 13 Pro सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए, जिन्होंने पहली ही सेल में अपना जलवा दिखाया है। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि सेल शुरू होते ही पहले 1 घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने नए फोन खरीद डाले हैं।
कंपनी CEO लेई जुन ने सेल के दौरान ग्राहकों से मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया की जानकारी दी और Redmi टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने सेल से जुड़े आंकड़े भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर शेयर किए हैं। कंपनी ने बताया है कि सेल शुरू होते ही 1 घंटे के अंदर 4,10,000 ग्राहकों ने Redmi Note 13 Pro सीरीज के स्मार्टफोन ऑर्डर किए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
Redmi Note 13 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
नए लाइनअप के Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ मॉडल्स में 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और 1800nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। इनमें Android 13 पर आधारित MIUI 14 मिलता है। Pro मॉडल में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज दिया है। वहीं Pro+ मॉडल में MediaTek Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है।
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 200MP प्राइमरी कैमरा सेटअप और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Pro+ मॉडल में यूजर्स को बेहतर IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस मिल जाता है। Redmi Note 13 Pro में 5100mAh क्षमता वाली बैटरी 67W चार्जिंग के साथ दी गई है और Redmi Note 13 Pro+ में 5000mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
Redmi Note 13 Pro सीरीज की कीमत
शाओमी ने नए Redmi Note 13 Pro लाइनअप के मॉडल्स अभी भारतीय मार्केट में नहीं पेश किए हैं। चीन में Redmi Note 13 Pro (8GB+128GB) की कीमत 1,499 युआन (करीब 17,000 रुपये) और Redmi Note 13 Pro+ (12GB+256GB) की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,700 रुपये) से शुरू होती है। ये फोन सैंड वाइट, मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और लाइट ड्रीम स्पेस कलर में उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।